ETV Bharat / city

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 8:58 PM IST

झारखंड में समय पर जांच नहीं होने से बढ़ रहे किडनी मरीजों की संख्या, एक जुलाई से बंद रहेगा पलामू टाइगर रिजर्व, हूल दिवस आजः राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि, हूल दिवस आजः 1855 में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध सिदो कान्हू के नेतृत्व में हुआ था संथाल हूल... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • झारखंड में समय पर जांच नहीं होने से बढ़ रहे किडनी मरीजों की संख्या, विभाग में धूल फांक रहा उपचार वाहन

झारखंड के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर किडनी एवं स्टोन उपचार बस की खरीदारी की गई. लेकिन बस विभागीय कार्यलय में धूल फांक रही है.

  • एक जुलाई से बंद रहेगा पलामू टाइगर रिजर्व, तीन महीनों तक वन्य जीवों की होगी ब्रीडिंग

पलामू टाइगर रिजर्व को एक जुलाई से पर्यटकों के लिये बंद किया जा रहा है, जो 30 सितंबर तक बंद रहेगा. इस दौरान वन्यजीवों की ब्रीडिंग होगी.

  • देवघर कोर्ट परिसर में अमित सिंह हत्याकांड में DGP गंभीर, मौका-ए-वारदात का किया निरीक्षण

देवघर में 18 जून को कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अपराधी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की. देवघर पुलिस का कहना है कि जल्द अमित सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

  • महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे होंगे सीएम, आज लेंगे शपथ

महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रहा सियासी घमासान थमता नजर आ रहा है. राज्य में नए सिरे से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य के नए सीएम होंगे. वह आज शाम को ही शपथ लेंगे.

  • JAC 12th Arts and Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी

JAC 12th Arts and Commerce Result 2022 आज जारी होने वाले हैं. रिजल्ट JAC के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com देखा जा सकता है.

  • हूल दिवस आजः राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि

आज पूरा झारखंड वीर शहीद सिदो कान्हू को याद कर रहा है. हूल दिवस के मौके पर झारखंड के वीर सपूत के बलिदान को नमन कर रहा है. हूल दिवस के मौके पर रांची में राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्यपाल ने सिदो कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वीर सपूत को नमन किया. साथ ही स्वाधीनता के संग्राम में इन दोनों भाइयों के बलिदान को याद किया.

  • हूल दिवस आजः 1855 में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध सिदो कान्हू के नेतृत्व में हुआ था संथाल हूल

झारखंड में हूल दिवस मनाया (Hul Diwas celebrated in Jharkhand) जा रहा है. प्रदेशभर में लोग शहीद सिदो कान्हू को याद कर रहे हैं. 1857 के सिपाही विद्रोह के पहले 30 जून 1855 में अंग्रेजी शासन और शोषण के विरुद्ध सिदो कान्हू के नेतृत्व में संथाल हूल हुआ था. जिसमें हजारों वीर शहीद हुए थे.

  • दुमका में हूल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलिः सांसद, मंत्री और डीसी ने पुष्प अर्पित कर सिदो कान्हू के बलिदान को किया याद

दुमका में हूल दिवस (Hul Diwas in Dumka) पर शहीदों को याद किया जा रहा है. इस मौके पर सांसद सुनील सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख ने हूल दिवस पर शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा जिला उपायुक्त समेत शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी संथाल हूल क्रांति के नायकों को याद किया.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले में सुनवाई जारी, बचाव पक्ष रख रहा है दलील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट में बचाव पक्ष की तरफ से दलील दी जा रही है.

  • राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का राजभवन के सामने महाधरना, जातीय जनगणना और निकाय चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट की मांग

झारखंड में ओबीसी को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण, ट्रिपल टेस्ट और जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने राजभवन के सामने धरना दिया.

Last Updated : Jun 30, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.