ETV Bharat / city

TOP10@9PM: रांची में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, जानिए अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:00 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...रांची हिंसा को बीजेपी ने बताया सुनियोजित साजिश, रांची में बवाल के बाद अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक निषेधाज्ञा लागू, रांची में हिंसा के बाद सीएम हेमेत सोरेन ने जताई चिंता,रांची में बिहार के मंत्री पर हुआ हमला रांची के मेनरोड में बवाल: नमाज के बाद लोगों की पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • रांची में हिंसा के बाद सीएम हेमेत सोरेन ने जताई चिंता, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

रांची में हुई हिंसा पर सीएम हेमंत सोरेन ने चिंता जताई है और सभी से संयम की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम परीक्षा की घड़ी से गुजर रहे हैं ऐसे में हमें संयम बरतना चाहिए. उन्होंने हिंसक घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की भी बात कही.

  • रांची हिंसा को बीजेपी ने बताया सुनियोजित साजिश, उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

शुक्रवार को रांची के मेन रोड में नमाज के बाद भीड़ हिंसक हो गई. इस हिंसा में कई एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं में आक्रोश है.

  • रांची में बवाल के बाद अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक निषेधाज्ञा लागू, इंटरनेट सेवा बंद

रांची में बवाल के बाद अब पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने घटना की निंदा करते हुए लिखा है कि सरकार वोट बैंक की राजनीति छोड़ कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.

  • रांची में बिहार के मंत्री पर हुआ हमला, नितिन नविन बोले- भगवान की दया से बची जान

रांची में बिहार के पथ निर्माण मंत्री पर नितिन नविन पर हमला हुआ है. इस हमले में उनकी गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हमले के बाद नितिन नविन ने कहा कि भगवान की दया से उनकी जान बच पाई है.

  • सर फोर्स भेज दीजिए..यहां पत्थर चल रहा है, कहकर रोने लगा पुलिसकर्मी

रांची में जुमे की नमाज के बाद हिंसा फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने रीफोर्समेंट की मांग की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

  • क्या हेमंत सरकार में पिछलग्गू की भूमिका में है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से एक्सक्लूसिव बातचीत

झारखंड में अबतक कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो सकी है. पिछले 22 वर्षों से यह राष्ट्रीय पार्टी किसी न किसी रूप में क्षेत्रीय पार्टियों के पीछे खड़ी दिखती आ रही है. संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस के लिए साल 2019 का विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा मुफिद साबित हुआ. 16 विधायकों की जीत के बाद जेवीएम के बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के शामिल होने से पार्टी का कद जरूर बढ़ा.

  • Suicide in Palamu: भाई की हत्या का प्रयास करने वाली बहन ने की आत्महत्या

पलामू में आत्महत्या (suicide in palamu) मामला सामने आया है. भाई की हत्या का प्रयास करने वाली बहन ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

  • रांची के मेनरोड में बवाल: नमाज के बाद लोगों की पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

राजधानी रांची के मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

  • नूपुर की गिरफ्तारी को लेकर जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, लोगों ने की नारेबाजी

दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. फिलहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.

  • नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ रांची के मुसलमानों ने जताया विरोध, बंद रखे व्यावसायिक प्रतिष्ठान

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध मे रांची में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखा गया. बंद के समर्थन में उतरे मुस्लिम समाज के लोगों ने नेताओं पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.