ETV Bharat / city

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 7:20 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...राज्यपाल रमेश बैस को झुंझुनू के एक विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, सरायकेला की नाबालिग आदिवासी से खूंटी में गैंगरेप, रांची में फिर हुई दिनदहाड़े फायरिंग, दो घायल, PLFI ने पूर्व सैनिक से मांगी रंगदारी, कहा- जितनी हैसियत है उतना ही पैसा पहुंचा दीजिए, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : महाराष्ट्र पुलिस ने नुपूर शर्मा को तलब किया, पलामू सर्किट हाउस आग हादसाः राबड़ी देवी ने फोन पर पूछा लालू प्रसाद यादव का हाल.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • राज्यपाल रमेश बैस को झुंझुनू के एक विश्वविद्यालय ने दी डी.लिट की उपाधि, राजभवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय ने डी-लिट की मानद उपाधि से नवाजा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही किसी भी देश और समाज की उन्नति संभव है. शिक्षा ही एक विकसित समाज की नींव होती है.

  • खूंटी में धर्मांतरण का मामलाः जिला के डीसी और एसपी को मिला बाल संरक्षण आयोग का नोटिस

खूंटी में धर्मांतरण (Conversion in Khunti) का मामला सामने आया है. यहां नाबालिगों के धर्मांतरण के मामला में जिला डीसी और एसपी को बाल संरक्षण आयोग का नोटिस (Child Protection Commission notice to DC and SP) मिला है. इस मामले में तीन दिन के भीतर रिपार्ट देने का निर्देश आयोग की ओर से दिया गया है.

  • सरायकेला की नाबालिग आदिवासी से खूंटी में गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

खूंटी में एक नाबालिग आदिवासी लड़की से पांच लड़कों ने गैंगरेप किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन, जानिए झारखंड को क्या दी सौगात

उत्तर बिहार के साथ हाजीपुर से पटना प्रतिदिन आने-जाने वाले हजारों लोगों के लिए दशकों के कष्ट के बाद अब कुछ ही घंटों में राह आसान हो गई. वैशाली में महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंचे. गडकरी और सीएम नीतीश ने सेतु का उद्घाटन किया. इस दौरान गडकरी ने झारखंड को भी सौगात दी है.

  • रांची में फिर हुई दिनदहाड़े फायरिंग, दो घायल

एक बार फिर रांची में फायरिंग की घटना घटी है. लूटपाट के इरादे से आए अपराधियों ने फायिरंग की जिसमें दो लोग घायल हो गए.

  • PLFI ने पूर्व सैनिक से मांगी रंगदारी, कहा- जितनी हैसियत है उतना ही पैसा पहुंचा दीजिए

उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने एक पूर्व सैनिक से रंगदारी की मांग की है. पत्र के माध्यम से मांगे गए रंगदारी में कहा गया है कि जितनी हैसियत है उसी के अनुसार पैसा दीजिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

  • Video: धनबाद में महिला से छेड़खानी पर युवक की पिटाई

धनबाद में महिला से छेड़खानी पर युवक की पिटाई (Youth beaten up for molesting) हुई. महिला ने मनचले को बीच में चप्पलों से उसकी मरम्मत कर दी. झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में सोमवार देर शाम ऑटो में बैठकर आ रही एक महिला ने ऑटो में ही बैठे एक युवक पर छेड़खानी का आरोप (molesting woman in Dhanbad) लगाते हुए चप्पल से पिटाई कर दी. इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद झरिया थाना के पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं आरोपी युवक को झरिया पुलिस पकड़कर थाना ले गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनबाद से झरिया की ओर आ रहे ऑटो में बीच सीट पर बैठी एक महिला ने पीछे बैठे एक युवक पर महिला छेड़खानी की बात कहकर युवक की चप्पल से पिटाई कर दी.

  • पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : महाराष्ट्र पुलिस ने नुपूर शर्मा को तलब किया

मुंबई पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा को तलब किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में कार्रवाई की बात कही है. उन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है. भाजपा उन्हें पार्टी से निलंबित कर चुकी है.

  • मोदी राज में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है. शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर और देश के वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र जनजातीय बहुल हैं और वहां विकास के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत है.

  • लालू यादव के जन्मदिन से शुरू होगा राजद का सदस्यता पखवाड़ा अभियान, युवाओं-महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की कवायद- जयप्रकाश नारायण यादव

पलामू में लालू यादव (Lalu Yadav in Palamu) न्यायिक प्रक्रिया के तहत आए हुए हैं. लेकिन यहां से पार्टी झारखंड में सियासी जमीन मजबूत करने जुटी है. इसी कड़ी में बिहार के बांक से पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव के जन्मदिन से राजद का सदस्यता पखवाड़ा अभियान (RJD party membership campaign) बिहार और झारखंड में 11 जून से शुरू होगा.

Last Updated : Jun 7, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.