ETV Bharat / city

TOP@9PM: रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की संपत्ति जांच के आदेश पर छिड़ी बहस, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:01 PM IST

रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की संपत्ति जांच के आदेश पर छिड़ी बहस, गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी, कश्मीर में टारगेट किलिंग पर शाह की हाईलेवल मीटिंग, NSA और RAW चीफ हुए शामिल, मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद, मांडर विधानसभा उपचुनाव: गंगोत्री कुजूर हो सकती हैं भाजपा प्रत्याशी, औपचारिक घोषणा होना बाकी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें: TOP@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी, जानें कहां मनाएंगी हनीमून

गुजरात के वड़ोदरा में ऐसी शादी होने जा रही है, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. शादी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंडप सजेगा, ढोल नगाड़े भी बजेंगे, दुल्हन शादी को तैयार रहेंगी, लेकिन दूल्हा नहीं होगा. 11 जून को वडोदरा की 24 वर्षीया क्षमा बिंदु खुद से शादी करेंगी. ऐसी हैरान कर देने वाली शादी के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

  • रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की संपत्ति जांच के आदेश पर छिड़ी बहस, कई विधायक ऐसे जिनका खूब बढ़ा खजाना

इन दिनों झारखडं में प्रॉपर्टी पॉलिटिक्स हो रही है. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के मंत्रियों की संपत्ति की जांच के आदेश के बाद राज्य में एक बहस छिड़ गई है.

  • पलामू में एनआईए की टीम, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ी प्रियंका सिंह और आकाश राय के खिलाफ चला सर्च अभियान

पलामू में एनआईए की टीम डॉन प्रियंका सिंह की जानकारी लेने (NIA team reached Palamu) पहुंची है. इसके साथ ही सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ी प्रियंका सिंह और आकाश राय के खिलाफ एनआईए का सर्च अभियान चल रहा है.

  • कश्मीर में टारगेट किलिंग पर शाह की हाईलेवल मीटिंग, NSA और RAW चीफ हुए शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर हाईलेवल मीटिंग की.

  • मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद

महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कई मंत्री भी मौजूद रहे.

  • मांडर विधानसभा उपचुनाव: गंगोत्री कुजूर हो सकती हैं भाजपा प्रत्याशी, औपचारिक घोषणा होना बाकी

रांची में भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में पांच से छह नाम पर चर्चा हुई. प्रत्याशी चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत किया गया.

  • तेलंगाना स्थापना दिवस : कई दशक के जन आंदोलन के बाद मिला था अलग राज्य का दर्जा

आज तेलंगाना का स्थापना दिवस है (Telangana Foundation Day). तेलंगाना को 2 जून 2014 को भारत के 29वें राज्य के रूप में स्थापित किया गया था. अलग राज्य बने 8 साल पूरे हो चुके हैं, ये नौवे वर्ष में प्रवेश कर गया है. राज्य में स्थापना दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. आज इस खास मौके पर हम तेलंगाना से जुड़ी कुछ खास चीजों को साझा कर रहे हैं.

  • बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल, पीएम मोदी को लेकर किया ट्वीट

हार्दिक पटेल साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे उसके बाद तेजी से सियासत की सीढ़ियां चढ़ते गए. पार्टी ने उन्हें 2020 में प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. हार्दिक ने बीजेपी के विरोध की बुनियाद पर अपने सियासी सफर का आगाज किया था.

  • आदिवासी वोट बैंक को गोलबंद करने में जुटी झारखंड बीजेपी, पांच जून को महारैली का आयोजन

झारखंड बीजेपी की ओर से आदिवासी महारैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली पांच जून को मोरहाबादी मैदान में होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

  • मांडर विधानसभा उपचुनाव: नामांकन से पहले शिबू सोरेन से मिलने पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की, जीत का लिया आशीर्वाद

मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन से पहले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिलने पहुंची, शिल्पी के सिर पर हाथ रखकर गुरुजी ने महागठबंधन की प्रत्याशी के रूप में जीत का आशीर्वाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.