ETV Bharat / city

TOP@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 31, 2022, 9:01 PM IST

Updated : May 31, 2022, 9:11 PM IST

सातवीं से लेकर दसवीं JPSC का रिजल्ट जारी, राज्यसभा चुनाव: महुआ माजी और आदित्य साहू का निर्विरोध निर्वाचन तय, विपक्ष में दिखी एकता, सत्तापक्ष में गांठ, जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें: TOP@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • सातवीं से लेकर दसवीं JPSC का रिजल्ट जारी, 252 प्रतिभागी हुए सफल

जेपीएससी के सातवीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें कुल 252 प्रतियोगियो ने परीक्षा पास की है.

  • झामुमो-कांग्रेस तकरार: पार्टी नेताओं से मंथन के बाद नरम पड़े कांग्रेस प्रभारी

राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर शुरू हुए विवाद पर कांग्रेस और जेएमएम के बड़े नेता भले ही अपनी जुबान नहीं खोल रहे हों. मगर जिस तरह से दोनों दलों में खटास बढ़ी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में ऑल इज नॉट वेल है.

  • मनरेगा, खनन लीज और शेल कंपनी मामले की वैद्यता पर हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई, सीबीआई को प्रतिवादी बनाने से सरकार का इनकार

झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को सीएम के नाम खनन पट्टा, शेल कंपनियों में भागीदारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में सीबीआई को प्रतिवादी बनाने को लेकर सरकार का पक्ष मांगा गया था.

  • राज्यसभा चुनाव: महुआ माजी और आदित्य साहू का निर्विरोध निर्वाचन तय, विपक्ष में दिखी एकता, सत्तापक्ष में गांठ

झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस चुनाव में सिर्फ 2 प्रत्याशियों के नामांकन से यह स्पष्ट हो गया है कि अब वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.

  • जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिला के गोपालपोरा इलाके में स्थित हाई स्कूल की एक शिक्षिका की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना पर जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने प्रतिक्रिया देते हुए वारदात को पाकिस्तानी आतंकियों की कायरना हरकत बताया.

  • PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'

पीएम मोदी ने मंगलवार को शिमला (pm modi in shimla) में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी (11th installment of pm kisan samman nidh) कर दी. पीएम मोदी ने 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की..

  • 'ईडी पूरे झारखंड मंत्रिमंडल को पूछताछ के लिए बुला सकती है'

सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है. मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे रांची पहुंचे तो मीडिया से बात के दौरान कहा कि दो तीन दिन में झारखंड की राजनीति में तूफान आएगा. इस बयान को अधिक देर नहीं हुआ था कि उनके ट्वीट से हड़कंप मच गया. सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में कहा है कि पूरे झारखंड मंत्रिमंडल को ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

  • पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा नई पार्टी बनाएंगे, बेसरा ने की झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा नई पार्टी बनाएंगे. यह ऐलान बेसरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. साथ ही झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. राज्यसभा चुनाव में भी गड़बड़ी की आशंका जताई और जांच एजेंसियों को इस पर नजर रखने की सलाह दी.

  • हिप हॉप पर जबरदस्त डांस करते हैं ये रियल गली ब्वॉयज, USA जाने की है तैयारी मगर...

स्लम एरिया में ना जाने कितने बच्चे रहते हैं. इन्हीं बच्चों में किसी के पास कुछ ऐसा हुनर रहता है जो उन्हें खास बना देता है. ऐसा कई फिल्मों में भी दिखाया गया है. फिर चाहे वह बात गली ब्वॉय रणवीर सिंह हो या फिर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड. कुछ इसी तरह हजारीबाग में स्लम एरिया के युवकों की भी है. यहां के सात युवक राष्ट्रीय स्तर पर हिप हॉप डांस चैंपियनशिप में परचम लहराने के बाद पूरी दुनिया जीतना चाहते हैं. इसके लिए अमेरिका में प्रतियोगिता में भाग भी लेना है. लेकिन इसमें एक बाधा सामने आ रही है.

  • झारखंड से बड़ी खबर, सरकार में शामिल कांग्रेस के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

झारखंड में पल-पल हालात बदल रहे हैं. कांग्रेस राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और अपने सभी विधायकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की बैठक चल रही है.

Last Updated : May 31, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.