ETV Bharat / city

TOP10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 24, 2022, 7:07 PM IST

पलामू के तरहसी में कर्मचारी बैलट बॉक्स लेकर वज्रगृह हुए रवाना, पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला, बेबस पति की लाठी से पीटकर पत्नी ने की हत्या, दहशत ऐसी की चीख सुनकर भी नहीं आया कोई,कानून के कटघरे में खाकी, खूंटी में पीड़िता का आवेदन बदलवाने की होगी जांच, हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- याचिका की विश्वसनीयता पर करे विचार, हाई कोर्ट में 1 जून को सुनवाई, पूजा सिंघल मामलाः ईडी की छापेमारी में भारी मात्रा में मिला कैश, गिनने के लिए मंगाई गई मशीन,...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • पलामू के तरहसी में कर्मचारी बैलट बॉक्स लेकर वज्रगृह हुए रवाना, ग्रामीणों का हंगामा

पलामू के तरहसी प्रखंड के नावाडीह में पंचायत मतदानकर्मी चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को लेकर सीधे वज्र गृह रवाना हो गए, जबकि मतदान कर्मियों को क्लस्टर पर जाना था. लोगों को लगा कि मतदानकर्मी बैलट बॉक्स लेकर भाग गए, इस शक में हंगामा कर दिया.

  • पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला, जांच में जुटी पुलिस

पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला है. इस मामले में वरिय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन कर रहे हैं.

  • रांची रेलवे स्टेशन को बनाना है विश्वस्तरीय, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नदारत

रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद की जा रही है. इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, लेकिन रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं तो छोड़िए पीने का पानी भी बमुश्किल से उपलब्ध हो रहा है. इस ओर रेल प्रबंधन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है.

  • बेबस पति की लाठी से पीटकर पत्नी ने की हत्या, दहशत ऐसी की चीख सुनकर भी नहीं आया कोई

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में दो हत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई है. एक घटना में पत्नी ने अपने पति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. जबकि दूसरी घटना में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की टांगी से काटकर हत्या कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

  • कानून के कटघरे में खाकी, खूंटी में पीड़िता का आवेदन बदलवाने की होगी जांच

खूंटी पुलिस की करतूत ने पूरी खाकी की फजीहत करा दी. आखिरकार उसे कानून के कटघरे में खड़ा होना पड़ा. डराकर पीड़िता का बयान बदलवाने की कोर्ट में पोल खुली तो अब पुलिस मामले की जांच कराएगी.

  • हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- याचिका की विश्वसनीयता पर करे विचार, हाई कोर्ट में 1 जून को सुनवाई

हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में ही होगी. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि पहले वो याचिका की विश्वसनीयत पर विचार करे फिर सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में आगे की सुनवाई करे. जिसके बाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में अगली सुनवाई 1 जून को होगी.

  • पूजा सिंघल मामलाः ईडी की छापेमारी में भारी मात्रा में मिला कैश, गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और माइनिंग घोटाला से जुड़े मामले को लेकर ईडी फिर छापेमारी कर रही है. झारखंड और बिहार में कुल 7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में रांची में भारी मात्रा में कैश मिला है.

  • Video: देखिए, लोकतंत्र की सुंदर तस्वीर

हजारीबाग में मतदान जारी है. तीसरे चरण की वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ईचाक के बरियठ बूथ संख्या 59 में लोकतंत्र की सुंदर तस्वीर देखने को मिली. जहां एक पुत्र ने पिता को गोद में उठाकर वोट कराने मतदान केंद्र लाया. जिसके बाद पिता ने यहां मतदान किया. हजारीबाग के लगभग सभी बूथों पर वोटर मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं.

  • Video: विधायक-सांसदों के क्षेत्र में मतदाताओं को मयस्सर नहीं बुनियादी सुविधाएं

दुमका में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन विधायकों और सांसदों का क्षेत्र मसलिया प्रखंड का कुसुमघटा गांव समस्याओं से जूझ रहा है. परेशान मतदाताओं को इस बात मलाल है कि जिस प्रखंड के लोगों ने कई लोगों को ऊंचा मुकाम दिया लेकिन उन्हें बदले में कुछ नहीं मिला.

  • फेसबुक, इंस्टाग्राम बताएंगे कैसे उनके विज्ञापन यूजरों को करते हैं टार्गेट

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने कहा कि वह अमेरिकी मध्यावधि चुनाव से पहले सार्वजनिक रूप से बताएंगे कि विज्ञापनदाता राजनीतिक विज्ञापनों के जरिए लोगों को कैसे टार्गेट करते हैं. बता दें कि मेटा ने साल 2020 में 86 बिलियन अमेरिकी डॉलर विज्ञापन के माध्यम से कमाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.