ETV Bharat / city

TOP10@7PM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रघुवर दास की खुली चिट्ठी, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 20, 2022, 7:00 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रघुवर दास की खुली चिट्ठी, प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 : नरसिम्हा राव ने क्यों सरकार बनाने के 21 दिन के अंदर बनाया था कानून, एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, 5 दिन बढ़ाई गई पूजा सिंघल की रिमांड, सीए सुमन को भेजा गया जेल, हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला: सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार ने मांगा समय, अब 24 मई को होगी सुनवाई...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रघुवर दास की खुली चिट्ठी, जिद छोड़ने की अपील की

झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन (संवर्धन एवं विकास) विधेयक, 2022 को लेकर राज्य में राजनीति हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इसे वापस लेने का आग्रह किया है.

  • प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 : नरसिम्हा राव ने क्यों सरकार बनाने के 21 दिन के अंदर बनाया था कानून

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला कोर्ट में है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट 1991 के तहत इस मामले की सुनवाई कोर्ट में नहीं हो सकती है. यह एक्ट 1991 में कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार लेकर आई थी. तब सत्ता संभालने के 21 दिनों के भीतर कांग्रेस की सरकार ने इसे लागू कर दिया था. जानिए किन परिस्थितियों में यह कानून बना.

  • विश्व मधुमक्खी दिवस: मधुमक्खियों के बिना खत्म हो जाएंगे इंसान, जानिए क्यों हैं ये खास

20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. झारखंड के लिए ये दिन खास है क्योंकि झारखंड में बड़ी संख्या में जंगल हैं और यहां किसानों मधुमक्खी पालन से बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. मधुमक्खियां इसलिए भी खास होती हैं क्योंकि इसके बिना इंसानी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती.

  • एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर

नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई है. सिद्धू ने आज पटियाला कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया.

  • गिरिडीह में पुलिस जीप का एक्सीडेंट, रेडियो ऑपरेटर की मौत, चार घायल

गिरिडीह के देवरी थाना की जीप का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें देवरी थाना में पदस्थापित रेडियो ऑपरेटर की मौत हो गई. वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

  • 5 दिन बढ़ाई गई पूजा सिंघल की रिमांड, सीए सुमन को भेजा गया जेल

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांज अवधि को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंघल कोर्ट में पेश किया गया था.

  • धनबाद में मुखिया प्रत्याशी की बीमारी से मौत, 27 मई के पंचायत चुनाव पर पसोपेश में प्रशासन

धनबाद के अमरपुर में मुखिया प्रत्याशी की मौत बीमारी की वजह से हो गई है. प्रत्याशी युनूस अंसारी की मौत के बाद 27 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

  • Murder in Gumla: गुमला में टांगी से काटकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुमला में एक पति ने टांगी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के घरवालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

  • हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला: सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार ने मांगा समय, अब 24 मई को होगी सुनवाई

हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. झारखंड सरकार की तरफ से समय मांगी गई थी. सरकार की मांग पर अब 24 मई को सुनवाई होगी.

  • लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा, RRB से जुड़ा है मामला

लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी हो रही है. आरआरबी में हुई गड़बड़ी का मामला बताया जा रहा है. दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.