ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 18, 2022, 9:01 PM IST

झारखंड के लिए 19-20 मई काफी महत्वपूर्ण, सूबे की राजनीति में आ सकता है भूचाल, ईडी के सवालों ने बढ़ाई पूजा की पल्स, सरयू राय को मंत्री बन्ना गुप्ता का बाउंसर, खूंटी में नाबालिग से गैंगरेप, पंचायत चुनाव 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए झारखंड पुलिस अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाको में ड्रोन से होगी निगरानी, तमिलनाडु में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत, 40 लोग घायल, VIDEO: पति ने पार की सारी हैवानियत की हद, पिटाई के बाद पत्नी का चेहरा पत्थर से कूचा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • झारखंड के लिए 19-20 मई काफी महत्वपूर्ण, सूबे की राजनीति में आ सकता है भूचाल

झारखंड की राजनीति में अगला 48 घंटा बहुत महत्पूर्ण है. 19 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई है, तो वहीं 20 मई तक हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग के पास अपना जवाब पेश करना है.

  • ईडी के सवालों ने बढ़ाई पूजा की पल्स, आनन फानन में पहुंची डॉक्टरों की टीम, रेस्ट करने की दी गई सलाह

ईडी की पूछताछ के दौरान आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई. सदर अस्पताल से डॉक्टर की टीम रांची ईडी ऑफिस पहुंची और उनका इलाज किया.

  • झारखंड में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ संयुक्त वाम मोर्चा शुरू करेगा आंदोलन, 25 मई से शुरुआत

झारखंड में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वाम मोर्चा आंदोलन शुरू करेगा. बुधवार को संयुक्त वाम मोर्चा के संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की गई. वाम दलों के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम है.

  • सरयू राय को मंत्री बन्ना गुप्ता का बाउंसर, मानहानि मामले में कोर्ट में दर्ज कराया बयान

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा दिया है. कोरोना प्रोत्साहन राशि से जुड़ा हुआ मामला है.

खूंटी में दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. खूंटी थाना क्षेत्र में पीड़ित नाबालिग शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. लेकिन गांव का युवक अगवा कर खेत में ले गया और अपने दो दोस्तों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

  • वेतन की मांग को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निदेशक का किया घेराव, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

जूनियर डॉक्टरों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही लंबित स्टाइपेंड और कोविड प्रोत्साहन भत्ता भी नहीं दिया गया है. इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने रिम्स निदेशक का घेराव किया.

  • पंचायत चुनाव 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए झारखंड पुलिस अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाको में ड्रोन से होगी निगरानी

झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा. 16 जिलों के 50 प्रखंडों में होने वाले मतदान के लिए राज्य में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

  • तमिलनाडु में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत, 40 लोग घायल

तमिलनाडु के सलेम जिले में दो बसों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 40 लोग घायल हो गए. वहीं घटना एक बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

  • VIDEO: पति ने पार की हैवानियत की हद, पिटाई के बाद पत्नी का चेहरा पत्थर से कूचा

रामगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है. यही नहीं पिटाई के बाद उसने अपनी पत्नी का चेहरा पत्थर से कूच दिया.

  • गुजरात में बड़ा हादसा: नमक कारखाने में दीवार गिरने से 12 की मौत

गुजरात के मोरबी में बड़े हादसे की सूचना मिल रही है. जानकारी के अनुसार, यहां के हलवाड़ मोरबी में एक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.