ETV Bharat / city

Top10@09PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 17, 2022, 9:00 PM IST

हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सील बंद रिपोर्ट की गई पेश, अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है: मोदी, LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • राज्यसभा चुनाव: सियासी घमासान का पड़ सकता है प्रभाव, हर दिन बदल रहा है समीकरण

ईडी की कार्रवाई, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले और बाबूलाल के दलबदल मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से झारखंड की सियासत गर्म है. इस गर्माहट को राज्यसभा चुनाव ने और बढ़ा दिया है. क्योंकि यहां हर दिन समीकरण बदल रहे हैं.

  • सरकार को राजभवन का झटका, कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक लौटाया, हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण में थीं विसंगतियां

हेमंत सरकार के कई महत्वपूर्ण फैसले सिर्फ इसलिए अटक रहे हैं क्योंकि यहां के अधिकारियों को हिन्दी और अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है. इसकी वजह से सरकार की बार-बार किरकिरी हो रही है. राजभवन ने कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक सरकार को लौटा दिया है. यह चौथा बिल है जिसे राजभवन ने इस साल सरकार को लौटाया है.

  • प्रिंस खान के पांच गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार, इनके लिए बहुत सस्ती है लोगों की जान

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने इनके बारे में खौफनाक खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों के लिए जान बहुत सस्ती है. ये कुछ रुपयों के लिए ही प्रिंस खान के कहने पर कत्ल कर देते हैं.

  • हेमंत सोरेन के खनन पट्टा और शेल कंपनी से जुड़े मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, सील बंद रिपोर्ट की गई पेश

हेमंत सोरेन के खनन पट्टा मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में ईडी ने सील बंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की. इस मामले पर सुनवाई अब 19 मई को होगी.

  • अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है: मोदी

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक डाक टिकट जारी किया (PM Modi releases postal stamp on TRAI silver jubilee celebration).

  • LIC के शेयरों की कमजोर शुरुआत, जानिए कितने पर हुआ लिस्ट

एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग आज एनएसई और बीएसई पर हो गई है. इसका इंतजार कर रहे निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला है. बीएसई पर करीब 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ एलआईसी की लिस्टिंग हुई.

  • झारखंड सरकार का फैसला, विधानसभा और हाई कोर्ट भवन निर्माण की होगी न्यायिक जांच

झारखंड विधानसभा के नए भवन और झारखंड हाई कोर्ट के भवन निर्माण में हुई अनियमितता की जांच न्यायिक कमीशन करेगी. इसे लेकर झारखंड सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

  • प्रिंस खान के पांच गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार, इनके लिए बहुत सस्ती है लोगों की जान

धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने इनके बारे में खौफनाक खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों के लिए जान बहुत सस्ती है. ये कुछ रुपयों के लिए ही प्रिंस खान के कहने पर कत्ल कर देते हैं.

  • पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने थामा भाजपा का दामन, दीपक प्रकाश ने किया अभिनंदन

पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है. रांची में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली.

  • बाबूलाल के वकील ने ट्रिब्यूनल पर उठाए गंभीर सवाल, स्पीकर बोले -तय किए जा चुके हैं सुनवाई के बिंदु

बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दलबदल को लेकर दायर सभी चार मामलों में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के ट्रिब्यूनल में सुनवाई हुई. इस पर बाबूलाल मरांडी के वकील आरएन सहाय ने आपत्ति जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.