ETV Bharat / city

TOP10@9PM: राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे, देखिए अबतक की टॉप टेन खबरें

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:02 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे, झारखंड की बेटी सलीमा टेटे के नेतृत्व में जूनियर महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका रवाना, झारखंड का केंद्रीय कोयला कंपनियों पर है 1.36 लाख करोड़ का बकाया, सीएम ने कहा- पैसे नहीं मिले तो कर देंगे बैरिकेडिंग, लोबिन हेंब्रम का हेमंत सोरेन से बगावत, कहा- गुरुजी का है आशीर्वाद, टाइट होकर खड़े रहने का दिया है निर्देश... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे, ग्रामीणों से सुनी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को नेतरहाट पहुंचे. राज्यपाल ने यहां पहाड़ों की ओट में छिपते सूर्य के की मनोरम छटा का दर्शन किया. राज्यपाल ने अंग्रेज राजकुमारी मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी भी सुनी.

  • झारखंड की बेटी सलीमा टेटे के नेतृत्व में जूनियर महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका रवाना

एक अप्रैल से साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले FIH जूनियर महिला वर्ल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है. इस टीम की कप्तान झारखंड की सलीमा टेटे हैं. जबकि झारखंड की ही संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग को जूनियर भारतीय महिला हॉकी की सदस्य हैं.

  • कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में स्क्रैप घोटाला, करोड़ों रुपए का हुआ गोरखधंधा

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकले वाले स्क्रैप में गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. भेल के अधिकारियों की मिलीभगत से रिटायर पुलिसकर्मी के बेटे और सस्पेंडेड पुलिस हर रोज करीब 60 टन स्क्रैप चोरी कर रहे थे.

  • झारखंड का केंद्रीय कोयला कंपनियों पर है 1.36 लाख करोड़ का बकाया, सीएम ने कहा- पैसे नहीं मिले तो कर देंगे बैरिकेडिंग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से कोल कंपनियों पर बकाया राशि भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय कोयला मंत्रालय भुगतान नहीं करती है तो कोयले की सप्लाई बैरिकेड कर दी जाएगी.

  • रामनवमी जुलूस को लेकर सस्पेंस! समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगी अनुमति

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को लेकर सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि सरकार की ओर से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गयी है. इसको लेकर चैत्र रामनवमी महावीर झंडा महासमिति के सदस्यों ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जुलूस की अनुमति मांगी है.

  • लोबिन हेंब्रम का हेमंत सोरेन से बगावत, कहा- गुरुजी का है आशीर्वाद, टाइट होकर खड़े रहने का दिया है निर्देश

1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति और स्थानीयता की मांग को लेकर झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सोरेन से बगावत कर दी है. लोबिन हेंब्रम ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने गुरु जी से बात की है और उन्होंने कहा कि वे टाइट होकर खड़े रहें.

  • जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम की नाराजगी और बयान से गरमाई राजनीति, जानिए किसने क्या कहा

झारखंड में जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बयान पर राजनीति गरमा गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड बीजेपी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है.

  • झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, अप्रैल में हो सकती है औपचारिक घोषणा, मई-जून में होगा मतदान

झारखंड में पंचायत चुनाव मई जून में हो सकते हैं. इसके लिए पंचायती राज विभाग ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने की सहमति दे दी है. माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है.

  • उत्पाद विभाग ने तैयार की झारखंड के शराब माफियाओं की काली सूची, पुलिस के साथ मिलकर दी जाएगी दबिश

राजधानी रांची में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसेगी. इसके लिए झारखंड में शराब माफियाओं की काली सूची भी तैयार की गई है और उन्हें जिलाबदर करने की योजना बनाई गई है.

  • लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शनिवार को मुठभेड़ हो गई. इसमें तीन नक्सली मारे गए. इन नक्सलियों में जोनल कमांडर जितेंद्र यादव भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.