ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:02 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें..दुमका में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, दो महिलाओं की मौत, हेमंत सरकार के दो साल, देखिए राज्यपाल रमेश बैस ने क्या कहा, 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, जानिए किसको और कैसे मिलेगा लाभ, झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला,एक जनवरी को प्रधानमंत्री जारी करेंगे पीएम-किसान की 10वीं किस्त..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

  • दुमका में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, दो महिलाओं की मौत

दुमका में सड़क दुर्घटना (Road accident in Dumka) में दो महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौट रही ऑटो को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इसमें दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

  • VIDEO: हेमंत सरकार के दो साल, देखिए राज्यपाल रमेश बैस ने क्या कहा

हेमंत सरकार के दो साल (Two Years of Hemant Government) पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने योजनाओं की झड़ी लगा दी. इस मंच से करीब 16 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्सास और उद्घाटन किया गया. वहीं हेमंत सोरेन ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 26 जनवरी से राज्य में पेट्रोल 25 रुपए सस्ते हो जाएंगे, जिसका फायदा राज्य के गरीबों को मिलेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया.

  • एक जनवरी को प्रधानमंत्री जारी करेंगे पीएम-किसान की 10वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी करेंगे (PM kisan samman nidhi new installment). पीएम-किसान योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि को 2000 रुपये की तीन मासिक किस्तों में प्रत्येक चौथे माह किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जाता है.

  • 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, जानिए किसको और कैसे मिलेगा लाभ

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को पेट्रोल पर बड़ी राहत दी है. उन्होंने घोषणा की है कि 26 जनवरी से राज्य के गरीबों के लिए 25 रुपए सस्ते पेट्रोल की व्यवस्था की जाएगी. इस नई व्यवस्था का लाभ किसे और कैसे मिलेगा ये बड़ा सवाल है.

  • झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौगातों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में भारी कटौती की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों (Petrol price in jharkhand) में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की है.

  • हेमंत सरकार के दो साल: 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, 16 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

हेमंत सरकार के दो साल (Two Years of Hemant Government) पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने योजनाओं की झड़ी लगा दी. इस मंच से करीब 16 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्सास और उद्घाटन किया गया. वहीं हेमंत सोरेन ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 26 जनवरी से राज्य में पेट्रोल 25 रुपए सस्ते हो जाएंगे, जिसका फायदा राज्य के गरीबों को मिलेगा.

  • 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, जानिए गरीबों को किस दर में मिलेगा

झारखंड में 26 जनवरी से पेट्रोल 25 रुपए सस्ते हो जाएंगे. हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को बड़ी सौगात दी है. अगर पेट्रोल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिर रही तो 26 जनवरी से गरीबों को किस दर से मिलेगा पेट्रोल डीजल आइए जानते हैं.

  • हेमंत सरकार के दो साल: प्रदेश के कई जिलों में हुआ कार्यक्रम, सौगातों की लगी झड़ी

हेमंत सरकार के दो साल (Two Years Of Hemant Government) पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में हुए मुख्य कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में पेट्रोल की कीमत (petrol price in jharkhand) 25 रुपए कम करने की घोषणा की. इसके अलावा सत्ता पक्ष ने पूरे झारखंड में कार्यक्रम किया गया. इन कार्यक्रमों में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.

  • VIDEO: दो साल पूरे होने पर सीएम हेमंत ने पेट्रोल किया सस्ता, देखिए और क्या-क्या कहा

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के दो साल (Two Years of Hemant Government) पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुरुजी शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक बंधु तिर्की, सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रही. इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधा और अंगवस्त्र देने के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए पेट्रोल सस्ता करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से मोटरसाइकिल और स्कूकटर पर चलने वाले गरीबों को 25 रुपए सस्ता पेट्रोल मिलेगा.

  • झारखंड सरकार का 65 हजार करोड़ बकाया शीघ्र जारी करे केंद्र: डॉ. अजय

जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बढ़िया काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर 65 हजार करोड़ बकाया है. इस राशि को केंद्र सरकार शीघ्र जारी करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.