ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 8:59 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी, 26 दिसंबर को मिले 60 नए संक्रमित, Petrol Diesel Price in Jharkhand: झारखंड के लोगों के लिए सुकून वाला सोमवार, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, तूतीकोरिन में 23 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन पर AIIMS एक्सपर्ट ने उठाए सवाल ?, झारखंड में ओबीसी आरक्षण को लेकर महासम्मेलन का आयोजन, सरकार से 27 फीसदी आरक्षण की मांग. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी, 26 दिसंबर को मिले 60 नए संक्रमित

झारखंड में कोरोना के मामले रफ्तार से बढ़ रहे हैं. 26 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 60 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand: झारखंड के लोगों के लिए सुकून वाला सोमवार, नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol Diesel Price झारखंड में सोमवार को को पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. रांची हो या जमशेदपुर, धनबाद हो या बोकारो या पलामू सभी प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल के दाम स्थिर रहे.

  • तूतीकोरिन में 23 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त

तमिलनाडु मादक पदार्थों (ड्रग्स ) के खिलाफ पिछले 20 दिनों से अभियान (Operation cannabis hunting) चलाया जा रहा है. इसके तहत 23 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गयी है.

  • बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन पर AIIMS एक्सपर्ट ने उठाए सवाल ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के वैक्सीनेशन पर एक दिन पहले ही जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि अगले साल तीन जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, एम्स के वरिष्ठ महामारी विज्ञानी डॉ संजय के. राय ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार के इस फैसले को 'अवैज्ञानिक' करार दिया है. उनका कहना है कि इससे बच्चों को फायदा नहीं होगा.

  • मैथिली भाषा पर रामेश्वर उरांव के बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- समरसता और सद्भाव बिगाड़ना चाहती है सरकार

लोहरदगा में झारखंड में भाषा विवाद पर बोलते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि मैथिली बिहार की भाषा है झारखंड की नहीं. वित्त मंत्री के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड सरकार एक भाषा बोलने वाले को दूसरी भाषा बोलने वाले से लड़वाना चाहती है.

  • झारखंड में ओबीसी आरक्षण को लेकर महासम्मेलन का आयोजन, सरकार से 27 फीसदी आरक्षण की मांग

झारखंड में ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने, जातीय जनगणना कराने समेत कई मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रतिनिधि महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में शामिल सभी नेताओं ने सरकार पर ओबीसी के अधिकार और हक के मारने का आरोप लगाया.

  • 2022 में इन 10 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेंगे सलमान खान, देखें लिस्ट

सलमान खान अपने फैंस को कभी ईद तो कभी दिवाली पर तोहफा देते रहते हैं. सलमान भाई का आज (27 दिसंबर) 56वां जन्मदिन हैं, तो इस खास मौके पर बात करेंगे सलमान खान की उन 10 अपकमिंग फिल्मों की, जो साल 2022 में धमाल मचा सकती हैं.

  • सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड

सरकार की आत्मसमर्पण नीति (Jharkhand Government Surrender Policy) नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कामयाब साबित हो रही है. सराकर की इस नीति से प्रभावित होकर हथियार डाल रहे हैं. इसी कड़ी में सरायकेला में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है.

  • चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव के साथ करेगा बैठक, विधानसभा चुनाव पर हो सकता है बड़ा फैसला

चुनाव आयोग ने सोमवार को स्वास्थ्य सचिव के साथ एक बैठक बुलाई है. आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दो दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज ने एक फैसला सुनाते हुए पीएम मोदी से अपील की थी कि ओमीक्रोन की वजह से विधानसभा चुनाव टालने पर विचार किया जाए.

  • संताल इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 30वां दीक्षांत समारोह: ऑनलाइन शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

संताल इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के 30वां दीक्षांत समारोह सह वार्षिक आमसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑनलाइन शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक में हो रहे बदलाव का जनजातीय समुदाय पर पड़ने वाले असर का मूल्यांकन होना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.