ETV Bharat / city

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:59 AM IST

top ten news
टॉप टेन न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा सप्ताह, हंगामा जारी रहने के आसार, राष्ट्रपति पुतिन आज भारत यात्रा पर, पीएम मोदी संग करेंगे शिखर वार्ता, Crime In Jamshedpur: जमशेदपुर में 10 लाख रुपये की लूट, भीड़ के बीच वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार, Gold and Silver Price Today: झारखंड में सोने के भाव में 10 रुपये की बढ़ोतरी, चांदी का दाम स्थिर, Petrol Diesel Price Today: बोकारो में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल डीजल...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

  • संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा सप्ताह, हंगामा जारी रहने के आसार

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह हंगामेदार रहा है. सोमवार से दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. ऐसे में राज्य सभा से निलंबित 12 सांसदों के मुद्दे व अन्य बिंदुओं पर हंगामे के आसार हैं. गत पांच दिनों में तीन अहम विधेयक पेश किए जा चुके हैं. इसके अलावा कई प्राइवेट मेंबर बिल भी लाए गए हैं. ऐसे में शीतकालीन सत्र के इस सप्ताह पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

  • राष्ट्रपति पुतिन आज भारत यात्रा पर, पीएम मोदी संग करेंगे शिखर वार्ता

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) आज भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन आज शिखर वार्ता(summit) करेंगे जिसमें द्विपक्षीय संबंधों(bilateral relations ) की समीक्षा करेंगे.

  • Crime In Jamshedpur: जमशेदपुर में 10 लाख रुपये की लूट, भीड़ के बीच वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार

जमशेदपुर में 10 लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधियों ने रविवार देर शाम को लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने मारपीट भी की. पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी है.

  • Gold and Silver Price Today: झारखंड में सोने के भाव में 10 रुपये की बढ़ोतरी, चांदी का दाम स्थिर

झारखंड में आज सोने के भाव में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  • फ्री फायर गेम की लत ऐसी कि कोमा में चला गया छात्र

फोन पर फ्री फायर गेम खेलते हुए एक मासूम कोमा में चला गया है. एक छात्र इस खेल का इतना आदी हो गया कि उसका तंत्रिका तंत्र क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल, मासूम का इलाज चल रहा है. मासूम की तबियत इतनी गंभीर है कि उसे अपने माता-पिता का नाम तक याद नहीं है.

  • Petrol Diesel Price Today: बोकारो में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल डीजल

झारखंड में सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव हुआ है. रांची में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता तो बोकारो में 57 पैसे महंगा हुआ है. इससे झारखंड में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बोकारो में बिक रहा है.

  • बाबरी मस्जिद विध्वंस के 29 साल...और कुछ इस तरह बदल गई देश की चुनावी राजनीति

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर 1992 राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर में विवादित ढांचा गिराया गया था. इस घटना के 10 दिन बाद ही जांच पड़ताल के लिए भारत सरकार ने लिब्रहान आयोग का गठन किया. भारतीय राजनीति के इतिहास में इस घटना को 'टर्निंग प्वाइंट' माना जाता है.

  • omicron variant : नाइजीरिया से पुणे आए छह लोग संक्रमित, जयपुर में 9 लोग भी चपेट में

नाइजीरिया से पुणे आए छह लोग ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा जयपुर में भी 9 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हो गई है. रविवार को ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित कुल 16 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक मामला दिल्ली में सामने आया है. देश में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है.

  • डायन का आरोप लगाकर महिला को पिलाया मैला, गांव से निकाला बाहर

एक तरफ जहां झारखंड में डायन प्रथा के खिलाफ लड़ने के लिए छुटनी देवी को पद्मश्री से नवाजा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दुमका में एक महिला को डायन बताकर मैला पिलाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं महिला को गांव से बाहर निकाल दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

  • पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर मैराथन की पूरी, जामताड़ा पहुंचने पर हुआ स्वागत

जामताड़ा में पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर Marathon distance पूरी कर लोगों को चौंका दिया. जामताड़ा जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित 18 किलोमीटर मैराथन दौड़ को पूरी करने पर बच्ची की सराहना हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.