ETV Bharat / city

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 8:54 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...जमशेदपुर में बड़ा हादसा: 5 छात्र स्वर्णरेखा नदी में डूबे, तीन को बचाया गया दो की तलाश जारी, धनबाद जज मौत मामला: सीबीआई को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा- बिना बताए कैसे फाइल कर दी चार्जशीट, मुंबई: रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल में लगी आग, शख्स की मौत, चुनाव आयोग ने हर जिले में नियुक्त किया हेल्प डेस्क मैनेजर, वोटर इस नंबर पर कॉल ले सकते हैं मदद...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

  • जमशेदपुर में बड़ा हादसा: 5 छात्र स्वर्णरेखा नदी में डूबे, तीन को बचाया गया दो की तलाश जारी

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह घाट में एक बड़े हादसे में पांच छात्र स्वर्णरेखा नदीं में डूब गए. जब स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबता देखा तो वे नदी में उतरे और तीन छात्रों का बचा लिया. लेकिन अभी भी दो छात्रों का पता नहीं लग पाया है.

  • धनबाद जज मौत मामला: सीबीआई को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा- बिना बताए कैसे फाइल कर दी चार्जशीट

धनबाद जज मौत मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने प्रोग्रेस रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई को फटकार लगाई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अफसरों पर तल्ख टिप्पणी की. कोर्ट ने पूछा कि बिना जानकारी दिए चार्जशीट कैसे फाइल कर दी गई?

  • मुंबई: रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल में लगी आग, शख्स की मौत

Mumbai Fire: देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में लालबाग इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि 60 मंजिला इस बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर यह आग लगी है.

  • 100 करोड़ वैक्सीन डोज एक आंकड़ा नहीं, नए अध्याय की शुरुआत है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 21 अक्टूबर को भारत ने एक बिलियन COVID-19 टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया. यह उपलब्धि देश के प्रत्येक व्यक्ति की है. मैं इस उपलब्धि के लिए प्रत्येक नागरिक को बधाई देता हूं. 100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि एक राष्ट्र के रूप में हमारी क्षमता को दर्शाती है. ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है

  • शिक्षा मंत्री के इलाके में 'आसमान' में लटक रहे विद्यार्थी, हलक में अटकी जान, परवाह किसे

जिले में स्कूली बच्चे पढ़ाई के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं. स्कूल जाने की जिद में इन्हें यह परवाह नहीं कि वे जिस तरह से घर से स्कूल जा रहे हैं वह काफी खतरनाक है. जान जोखिम में डालने वाली यह तश्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई जो हैरान करने वाला है.

  • JAC के स्पेशल एग्जाम में सफल हुए विद्यार्थी परेशान, किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं हो रहा है नामांकन!

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) की ओर से ली गई स्पेशल परीक्षा में पास हुए छात्रों की परेशानी कम नहीं हो रही है. इनके रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन बंद हो चुका है. ऐसे में अब इन विद्यार्थियों को लग रहा है कि उनका एक सेशन खराब हो सकता है.

  • चुनाव आयोग ने हर जिले में नियुक्त किया हेल्प डेस्क मैनेजर, वोटर इस नंबर पर कॉल ले सकते हैं मदद

चुनाव आयोग ने झारखंड के सभी जिले में 4-4 हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति की है. अब वोटर लिस्ट और उससे जुड़ी हर समस्या का समाधान एक मुफ्त कॉल के माध्यम से घर बैठे हो सकता है. चुनाव आयोग ने आम मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नं. 1950 जारी किया है.

  • धनबाद में अमरूद तोड़ने के दौरान गिरा बच्चा, तीन सरिया शरीर के आरपार

कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में शुक्रवार को अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़ा बालक नीचे रखे सरिया पर गिर गया. इस में तीन सरिया बच्चे के शरीर में घुस गईं.

  • धनबाद में डायरिया से 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप

धनबाद के निरसा में डायरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार को भी बागती टोला में डायरिया से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बीच दवा का वितरण किया.

  • मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव, विभागीय मंत्री को उनका वादा याद दिलाने आए हैं- मनरेगाकर्मी

रांची में मनरेगाकर्मियों ने मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव किया. सेवा स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में मनरेगाकर्मियों ने मंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

Last Updated : Oct 22, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.