Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 5:05 PM IST

ETV Bharat

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार, रांची में पुलिस जवान की मौत, Pitru Paksha 2021 : कैसे समझें पिंडदान और तर्पण से पितर हुए प्रसन्न?, जानिए, स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं को बीजेपी ने क्यों किया सम्मानित, अमन गैंग से दहशत में झारखंड के कारोबारी, जेल से ही जारी है आतंक का खेल. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

  • झारखंड के आदिवासी छात्र पढ़ने जाएंगे सात समंदर पार, सौ साल तक करना पड़ा इंतजार, सीएम का आभार

करीब सौ वर्षों का इंतजार खत्म होने को है. वह घड़ी आ गई है जब झारखंड के छह होनहार आदिवासी छात्र यूनाइटेड किंगडम के पांच विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रवाना होंगे. उनके आने-जाने, रहने-खाने और पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.छात्रों के सम्मान में 23 सितंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों से मिलकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देंगे.

  • रांची में पुलिस जवान की मौत

रांची में पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है. वो रांची पुलिस में चालक की पोस्ट पर था. मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

  • Pitru Paksha 2021 : कैसे समझें पिंडदान और तर्पण से पितर हुए प्रसन्न?

पितृ पक्ष 2021 (Pitru Paksha 2021) 20 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा. मान्यता है कि इस दौरान पितर अपने वंशजों से मिलने आते हैं. पितृ पक्ष में पूर्वजों को जल देने से आत्मा को शांति मिलती है और वंशजों के घर में सुख शांति बनी रहती है. पिंडदान और तर्पण से पितर प्रसन्न हुए या नहीं, इसे समझना कठिन नहीं है.

  • जानिए, स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं को बीजेपी ने क्यों किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी देशभर में सेवा और समर्पण कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत रांची में झारखंड बीजेपी ने आत्मनिर्भर महिलाओं को सम्मानित किया.

  • अमन गैंग से दहशत में झारखंड के कारोबारी, जेल से ही जारी है आतंक का खेल

जेल में बंद कुख्यात अमन साव का गिरोह झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. यूं तो झारखंड में एक दर्जन से अधिक बड़े अपराधी सक्रिय हैं लेकिन वर्तमान समय में सबसे ज्यादा दहशत अमन गिरोह का है. कोयला कारोबारी, ठेकेदार से लेकर राज्य के एक दर्जन व्यपारी अमन गिरोह के निशाने पर है.

  • OBC आरक्षणः सत्ता में शामिल कांग्रेस हुई मुखर, 27 फीसदी रिजर्वेशन की मांग को लेकर जेपीसीसी का धरना

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर सत्ताधारी दल में शामिल कांग्रेस ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को रांची में झारखंड कांग्रेस ने राजभवन के सामने धरना दिया और पिछड़ी जातियों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की.

  • नरेंद्र गिरि को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- हर घटना का होगा पर्दाफाश

महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का पोस्टमॉर्टम (Post mortem) आज डॉक्टरों के पैनल से करवाया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार (Cremation) किया जाएगा. वहीं सीएम योगी भी आज प्रयागराज पहुंचे.

  • चौथी बार मेयर के आहूत बैठक में नदारद रहे RMC पदाधिकारी, कहा- ऐसी हरकत से भ्रष्टाचार की आ रही है बू

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा की बैठक में एक बार फिर से पदाधिकारी नदारद रहे. जिसके बाद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि ये कहीं ना कहीं सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है.

  • नक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह शुरू, अलर्ट मोड में पुलिस

झारखंड में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी स्थापना दिवस सप्ताह मना रहे हैं. इसे लेकर झारखंड पुलिस भी अलर्ट मोड में है. सभी नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

  • पिंजरे में फंसा आतंकी लंगूर, अब जू में मिलेगी जगह

रांची के पिठोरिया में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखे लंगूर को आखिरकार कैद कर लिया गया है. वन विभाग और ग्रामीणों ने दिन-रात मेहनत कर लंगूर को पकड़ लिया है. अब बिरसा जैविक उद्यान भेजा जाएगा.

Last Updated :Sep 21, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.