ETV Bharat / city

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 2:58 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...जानिए किस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया जवाब तलब, झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया 2 सप्ताह का समय, जानिए क्यों, धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM...

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

  • जानिए किस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया जवाब तलब

झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को एसडीओ प्रोन्नति मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मुख्य सचिव से जवाब मांग की है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया 2 सप्ताह का समय, जानिए क्यों

सोशल मीडिया पर सीएम को अपमानजनक शब्द कहने के आरोपी की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एकबार फिर से मुख्यमंत्री को दो सप्ताह का समय दिया है अपना पक्ष रखने के लिए.

  • धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जानकारी देने वालों को सीबीआई ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

  • पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया था. उन्हें साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

  • अटल बिहारी वाजपेयी का झारखंड से था गहरा लगाव, अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए किए जाएंगे याद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का झारखंड से गहरा लगाव था. वे संयुक्त बिहार से अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए याद किए जाएंगे. उन्होंने 1999 में एक चुनावी रैली में कहा था कि केंद्र में उनकी सरकार बनवाएं, वे उन्हें अलग वनांचल (मौजूदा झारखंड) देंगे. बाद में उन्होंने 15 नवंबर 2000 को अलग झारखंड का गठन कराया.

  • राज्यपाल समेत झारखंड के कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, भारत रत्न को किया याद

पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर सोमवार यानी 16 अगस्त को झारखंड के प्रमुख नेताओं ने श्रद्धांजिल दी. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया.

  • सावन का सोमवारः हरिहर धाम में शिव की पूजा से पूरी होती है हर मन्नत, पूजा के लिए उमड़ी भीड़, भक्तों ने दूर से ही किए भोलेनाथ के दीदार

सावन के अंतिम सोमवार पर भी झारखंड के मंदिर बंद रहे. इसके बावजूद श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और मंदिर के गेट के बाहर से ही शिव की पूजा-अर्चना की. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भी सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

  • बोकारो के खरना जंगल में मिला 20 से 25 किलो का आईईडी बम, जंगल में ही किया गया डिफ्यूज

बोकारो के सरना जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 20 से 25 किलो आईईडी बम बरामद किया गया है. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम को डिफ्यूज किया गया.

  • झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए PhD अनिवार्य, अभ्यर्थी इस रेगुलेशन से नहीं हैं संतुष्ट

झारखंड में अब किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि अभ्यर्थी इससे संतुष्ट नहीं हैं. जबकि राज्यपाल की ओर से संबंधित रेगुलेशन पर अपनी मुहर लगा दी गई है.

  • BAU ने ईजाद किए 11 फसलों के बीज, झारखंड सरकार से मिली मान्यता

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (Birsa Agricultural University) की ओर से 11 फसलों के बीज ईजाद किए गए हैं. जिसे झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने मान्यता दे दी है. इस नये बीज की उत्पादन क्षमता अधिक होने के साथ साथ इसे तैयार होने में कम समय लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.