ETV Bharat / city

Top10@11AM: बढ़ती महंगाई के बीच टोल टैक्स बढ़ा, सफर हुआ महंगा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:04 AM IST

बढ़ती महंगाई के बीच आज से टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ोतरी हो जाएगी. गुरुवार रात 12 बजे से नेशनल हाईवे पर सफर महंगा होने जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी, महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, IPL 2022: आज लखनऊ और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, झारखंड में शराब बेचेगी सरकार!...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

Jharkhand News
Jharkhand News

  • पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी विजय चौक पहुंचे

कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

  • आज भी नहीं मिली राहत, पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • हजारीबाग में रामनवमी जुलूस पर बीजेपी विधायक और सांसद में मतभेद, सरकार के फैसले पर दोनों के अलग-अलग सुर

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को लेकर बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल के बीच मतभेद सामने आए हैं. सांसद ने जुलूस को लेकर सरकार के फैसले का जहां स्वागत किया है. वहीं विधायक ने जुलूस को लेकर सरकार के सख्त नियमों की निंदा की है.

  • झारखंड में शराब बेचेगी सरकार! जानिए क्या है नई उत्पाद नीति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. जिसमें से एक नई उत्पाद नीति भी शामिल है. नई नीति के तहत झारखंड सरकार राज्य में सरकारी शराब दुकानों की संख्या दोगुनी करेगी.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक, नई उत्पाद नीति समेत 72 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कैबिनेट ने नई उत्पाद नीति समेत 72 प्रस्तावों को मंजूरी दी. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने इस संबंध में जानकारी दी.

  • हार्ट के मरीज से रिम्स में हजारों रुपये की ठगी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर दिया चकमा

रांची के रिम्स (RIMS Ranchi) में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है, जहां खुद को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताकर ठग ने हार्ट के मरीज से 19 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर फरार हो गया.

  • Jharkhand Corona Updates: कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की राह पर झारखंड, 24 घंटे में मिले केवल 6 मरीज

झारखंड में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में आ गया है. नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. बुधवार को पूरे राज्य में केवल 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 13 लोगों ने कोरोना को मात दी है. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या भी कम होकर 57 हो गई है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा-साहिबगंज जहाज हादसे की कराएं सीबीआई जांच

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुधवार को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने नीतीश कुमार से साहिबगंज जहाज हादसे की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. झारखंड में हुए हादसे के लिए बिहार के मुख्यमंत्री से जांच की मांग किए जाने का कारण जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • जर्मनी ने कहा, पुतिन को रोकना जरूरी; जेलेंस्की बोले- रूस यूरोप की बुनियाद को करना चाहता है खत्म

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (ukraine president volodymyr-zelenskyy) ने कहा कि रूस यूरोप की बुनियाद को नष्ट कर देना चाहता है. वहीं, जर्मनी का मानना है कि,यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले को अगर न रोका गया तो दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे. दूसरी तरफ चीन का कहना है कि उसके और रूस के बीच सहयोग की कोई सीमा नहीं है. इन सबके बीच यूक्रेन के पूर्व में रूसी सेना की गतिविधि में तेजी आई है. वहीं, रूस के कीव से पीछे हटने के दावे पर पश्चिमी देशों को अब भी संदेह है.

  • IPL 2022: आज लखनऊ और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, ऐसा रहा टीमों का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ (LSG) और चेन्नई (CSK) की टीमें इस सीजन में अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.