ETV Bharat / city

Top10@11AM: ग्लोबल इकोनॉमी पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 11:02 AM IST

Jharkhand News
Jharkhand News

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, ग्लोबल इकोनॉमी पर मंदी का खतरा, यूक्रेन में जंग के बीच पुतिन की रैली, झारखंड में आज खेली जा रही है होली, झारखंड में होली पर 70 करोड़ की शराब बिकने की संभावना, विवादों में घिरे विधायक जीगा सुसारण होरो, नामकुम में दो गुटों में हिंसक झड़प...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

  • रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, ग्लोबल इकोनॉमी पर मंदी का खतरा, महंगाई भी बढ़ेगी

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कोरोना से जूझ रही ग्लोबल इकोनॉमी पर मंदी का साया मंडराने लगा है. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के सर्वे के अनुसार, युद्ध के कारण दुनिया भर की सप्लाई चेन चरमरा गई है और कारोबारी जगत में निराशा का माहौल छाने लगा है. अगर ऐसा बना रहा तो दुनिया भर में महंगाई और बढ़ेगी.

  • यूक्रेन में जंग के बीच पुतिन की रैली, चीन ने कहा- अमेरिका ने रूस को उकसाया; बाइडेन ने की शी से वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 24वां दिन है. युद्ध के चलते अब तक 65 लाख लोग यूक्रेन में विस्थापित हो चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग मारे जा चुके हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर बाइडन ने शी के साथ फोन पर वार्ता की है. वहीं, पुतिन ने मास्को में विशाल रैली की है. इसके साथ ही यूक्रेन के शहरों पर घातक हमले बढ़ाये गये. वहीं, चीन ने जंग के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ भारत ने जैव हथियार पर रोक लगाने वाले सुरक्षा परिषद समर्थित संधि का समर्थन किया है.

  • झारखंड में आज खेली जा रही है होली, मास्क की जगह चेहरों पर चढ़ा खुशी का रंग

झारखंड में होली आज मनाई जा रही है. रांची के तमाम चौक चौराहों और गली मोहल्लों में सुबह से ही होली के गीत गूंज रहे हैं. लोग घरों से निकल कर एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

  • झारखंड में होली पर 70 करोड़ की शराब बिकने की संभावना, रहें सावधान रंग में ना पड़े भंग

होली को मस्ती और उमंग का त्यौहार माना जाता है, जिसमें निष्छल भाव से हर कोई एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर प्रेम प्रदर्शित करता हैं. मगर समय के साथ रंगों के इस पर्व को भी लोगों ने अलग अंदाज में मनाना शुरू कर दिया है. होली के मौके पर नशापान (Consumption of Liquor in Holi) के बढ़ते चलन को देखते हुए सरकार ने होली के दिन शराब की बिक्री (Sale of Liquor on Holi) पर भले ही पाबंदी लगा दी है, मगर हकीकत कुछ और है.

  • लालू की कुर्ताफाड़ होली, लगातार पांचवें साल मिस करेंगे बिहार के लोग

होली का मौका हो और लालू यादव का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. देसी अंदाज में रहने वाले लालू की कुर्ताफाड़ होली काफी मशहूर है. लेकिन इस बार भी लगातार पांचवें साल लालू की उस होली का रंग नहीं दिखेगा.

  • Jharkhand Market Price: राजधानी रांची में क्या है फल सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत, यहां जानिए

झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि से मिडिल क्लास फैमिली परेशान है. इस महंगाई का सीधा असर लोगों के जेब पर पड़ रहा है. जानिए राजधानी रांची में फल, सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत क्या है.

  • विवादों में घिरे विधायक जीगा सुसारण होरो, बीजेपी ने कहा- किसी के मान सम्मान से खिलवाड़ ठीक नहीं

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के छात्रावास में हुई तोड़ फोड़ मामले में अब सिसई विधायक जीगा सुसारण होरो विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने जिस अंदाज में महिला थानेदार ममता कुमारी को चेतावनी दी उस पर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाए हुए है.

  • Accident In Garhwa On Holi: गढ़वा में होली पर रंग में भंग, पिकअप ने महिलाओं-युवतियों को रौंदा, दो की मौत

गढ़वा में होली त्योहार पर शुक्रवार को उस वक्त रंग में भंग पड़ गया. जब डीजे वाहन नाच रहे लोगों की ओर बढ़ गया. वाहन ने आठ महिलाओं युवतियों को रौंद दिया. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं. इससे पहले गिरिडीह में एक सिरफिरे ने रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही युवकों की टोली पर वाहन दौड़ा दिया था.

  • नामकुम में दो गुटों में हिंसक झड़प, 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़, स्थिति तनावपूर्ण

रांची के नामकुम में शुक्रवार देर शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. उपद्रवियों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. इस भिड़ंत में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वारदात छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुई.

  • VIDEO: रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही थी युवकों की टोली, सिरफिरे चालक ने चढ़ा दी कार

गिरिडीह में कार चालक ने युवकों रौंदने की कोशिश की. इस घटना में युवक के पैर पर कार का पहिया चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.