ETV Bharat / city

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:03 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण- मन की बात में आज देशवासियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में किसानों की भूमिका की सराहना की. र्व सांसद अजय कुमार की कांग्रेस में वापसी हो गई है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी कांग्रेस में वापसी कराई है. सोमवार को कांग्रेस कृषि बिल के खिलाफ विरोध मार्च निकालेगी. वहीं डॉ. अजय कुमार की पार्टी में फिर से वापसी को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top 10 news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • मन की बात में बोले पीएम, 'आत्मनिर्भर भारत' में किसानों का असाधारण योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण- मन की बात में आज देशवासियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में किसानों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने शहीद भगत सिंह से जुड़ी श्रोताओं की राय को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' में किसान अहम भूमिका निभा रहे हैं.

  • लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति

लद्दाख की दुर्गम परिस्थितियों के बीच भारतीय सेना मुस्तैद है. पिछले कुछ महीनों से चीन के साथ पैदा हुए तनावपूर्ण हालात के बाद यहां पर सैन्य गतविधियां बढ़ी हैं. चीन की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारी सैन्य साजोसामान जमा किए गए हैं. जवाब में भारत ने भी सैनिकों की तैनाती की है.

  • डॉ. अजय कुमार की हुई कांग्रेस में वापसी, विरोध के बाद छोड़ा था 'हाथ' का साथ

पूर्व सांसद अजय कुमार की कांग्रेस में वापसी हो गई है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी कांग्रेस में वापसी कराई है. वह झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. कुछ समय पहले इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में चले गए थे.

  • कृषि बिल के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस का विरोध मार्च, डॉ. अजय कुमार की वापसी पर मंत्री रामेश्वर ने कसा तंज

सोमवार को कांग्रेस कृषि बिल के खिलाफ विरोध मार्च निकालेगी. वहीं डॉ. अजय कुमार की पार्टी में फिर से वापसी को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत है. संकट की घड़ी में जिन्होंने पार्टी छोड़ने का काम किया था, अगर आज पार्टी उन्हें फिर से वापस ले रही है तो वैसे लोगों को अपनी करनी को लेकर विचार करना चाहिए.

  • भाजपा से नहीं बनी बात तो दुमका उपचुनाव में जदयू उतारेगी प्रत्याशी: सालखन मुर्मू

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू मिलकर चुनाव लड़ेगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी. वहीं उन्होंने कहा है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से बात नहीं बनी तो दुमका उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी उतारेगी.

  • लालू यादव को लेकर बीजेपी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- जेल मैनुअल की उड़ाई जा रही है धज्जियां

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के लोगों का लालू यादव से मुलाकात जारी है. इसे लेकर झारखंड बीजेपी ने राज्य सराकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खुलेआम जेल मैनुअल और कानून की धज्जियां उड़ा रही है.

  • जेडीयू में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सदस्यता ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है और वह बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं.

  • राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर हमारा लक्ष्य: जगरनाथ महतो

सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य के मेधावी छात्रों को राज्य सरकार प्रोत्साहित करेगी. जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सरकार प्रोत्साहन राशि देगी.

  • देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य में तेजी, नवंबर तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद

देवघर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री की घोषणा के बाद हवाई अड्डा निर्माण कार्य में तेजी जरूर आई है, लेकिन अभी भी इस एयरपोर्ट में बिजली, पानी और एयरपोर्ट के लिए संपर्क सड़क जैसे कुछ बुनियादी सुविधाएं बाकी हैं. इधर देवघर उपायुक्त और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने नवंबर तक काम पूरा करने की बात कह रहे हैं.

  • रामेश्वर मुर्मू हत्याकांड की CBI जांच की अनुशंसा से परिजन खुश, शहीद सिदो-कान्हू के वशंज थे रामेश्वर

झारखंड सरकार ने 26 सितंबर को राज्य सरकार ने हूल क्रांति के महानायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या की सीबीआई जांच की अनुशंसा की है. इसके बाद से इसके बाद से रामेश्वर के परिजनों में खुशी है. अब वे सीएम और सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट कर रहे हैं. बता दें कि 12 जून 2020 को रामेश्वर मुर्मू की हत्या कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.