ETV Bharat / city

धनबाद-अल्लापुजा ट्रेन होगा आरक्षित स्पेशल, रेलवे ने जारी की टाइम टेबल

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:44 AM IST

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद-अल्लापुजा आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसके लिए रेलवे ने टाइम टेबल जारी किया है. 8 जनवरी से 11 जनवरी तक अपने निर्धारित समय से ट्रेन चलेगी.

time table released of dhanbad Allapuja train
रेल मंडल

रांची: यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए धनबाद–अल्लापुजा के बीच पूर्णता आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसे लेकर हरी झंडी मिल गई है. रेलवे की ओर से नई समय सारणी जारी की गई है. ट्रेन संख्या 03351 धनबाद–अल्लापुजा पूर्णता आरक्षित स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से अगले आदेश तक हर दिन धनबाद से इस समय से चलेगी.

जगहआगमनप्रस्थान
धनबाद 11:40
बोकारो13:20 13:30
मुरी14:2614:28
रांची15:45 16:00
हटिया 16:1516:20
गोविंदपुर16:5416:55
बानो17:4917:50
नुआगांव19:0119:02
बंडामुंडा19:2419:25
राउरकेला19:4219:50
संबलपुर22:3022:40
रायगड़ा04:4004:45
विशाखापट्टनम08:1508:35
राजामुंदरी12:2012:25
विजयवाड़ा14:5515:10
चेन्नई सेंट्रल23:1523:40
काटपाडी01:50 01:55
इरोड06:4006:45
कोयंबटूर 08:3208:35
एर्नाकुलम13:2513:30
अल्लापुजा15:25

ट्रेन संख्या 03352 अल्लापुजा- धनबाद पूर्णता आरक्षित स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन अल्लापुजा से चलेगी. इन समयों पर चलेगी

जगहआगमनप्रस्थान
अल्लापुजा 06:00
एर्नाकुलम07:0507:10
कोयंबटूर12:1712:20
इरोड13:5514:00
काटपाडी18:33 18:35
चेन्नई सेंट्रल21:3522:10
विजयवाड़ा05:1505:25
राजामुंदरी 07:3007:35
विशाखापट्टनम13:1013:30
रायगड़ा16:4016:45
संबलपुर22:50 23:00
राउरकेला01:5702:05
गोविंदपुर रोड04:04 04:05
हटिया05:0005:05
रांची 05:2005:35
मुरी06:5006:52
बोकारो08:05 08:15
धनबाद10:20

इन पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच एवं रसोई यान का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

ये भी पढ़े- जेएमएम ने गिनवाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां, पूर्व की रघुवर सरकार से बताया बेहतर

ट्रेन संख्या 03351 धनबाद–अल्लापुजा पूर्णता आरक्षित स्पेशल ट्रेन का ठहराव बानो और नुआगांव स्टेशन पर होगा. ट्रेन संख्या 03352 अल्लापुजा-धनबाद पूर्णता आरक्षित स्पेशल ट्रेन का ठहराव बानो और नुवागावं स्टेशन पर नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.