ETV Bharat / city

RIMS से तीन संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा MGM अस्पताल

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:33 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन लगातार सजग है. बाहर से आए मरीजों का तुरंत रिम्स के बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे मरीजों का सैंपल भी तुरंत जांच के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भेजा जा रहा है.

RIMS
रिम्स

रांची: कोरोना वायरस के 22 संदिग्ध का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी लगातार जांच जारी है. खासकर दूसरे देशों से राज्य में लौटने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट आने के बाद सभी को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भेजकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

बता दें कि सोमवार को भी रिम्स से तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया. तीन में से दो संदिग्ध दूसरे देश और अन्य एक मरीज कोरोना प्रभावित राज्य से वापस लौटा था. जिसके बाद कोरोना के शुरूआती लक्षण सर्दी-खांसी और बुखार दिखने के बाद से तीनों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर भेजा गया.

ये भी देखें- राज्यभर के सहकारी बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि तीन संदिग्ध में एक रांची के अशोक नगर की रहने वाली 45 साल की महिला है, जो वियतनाम से लौटी थी. दूसरी महिला कोकर की रहने वाली है जो छुट्टियां मनाकर कनाडा से लौटी है. वहीं, तीसरा संदिग्ध हजारीबाग का रहने वाला है, जो कि भारत में ही कोरोना प्रभावित राज्य केरल से वापस लौटा था. शुरूआती लक्षण दिखने के बाद एहतियात के तौर पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.