ETV Bharat / city

JSCA में 19 अक्टूबर से तीसरा टेस्ट मैच, जानें कब और कितने दर पर मिलेंगी टिकटें

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 12:56 PM IST

19 से 23 अक्टूबर तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच को लेकर जेएससीए प्रबंधन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है. मैच के लिए टिकटों की बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.

JSCA स्टेडियम

रांची: जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में 19 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच होना है. इसे लेकर एक तरफ जहां जेएससीए प्रबंधन तैयारियों में जुटा है तो वहीं 15 अक्टूबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. अलग-अलग श्रेणी के टिकटों की दर 250 रुपए से 3500 रुपए तक रखी गई है. एक टिकट पर क्रिकेट प्रेमी एक ही दिन के मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, मैच को लेकर दोनों टीमें 15 अक्टूबर को रांची पहुंच जाएंगी.

देखें पूरी खबर

जेएससीए प्रबंधन कर रहा तैयारी
19 से 23 अक्टूबर तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर जेएससीए प्रबंधन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है. वहीं, टिकटों की बिक्री को लेकर तिथि भी निर्धारित की गई है. 15 अक्टूबर से अलग-अलग श्रेणी की टिकट की दर तय कर बिक्री की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सांसद पीएन सिंह के बेटे ने पेश की धनबाद सीट पर दावेदारी, कहा- BJP कहेगी तो जरूर लड़ूंगा चुनाव

तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच
बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच जेएससीए का दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले यहां अब तक एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 से 20 मार्च 2017 में खेला गया था. जो ड्रॉ रहा था.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 12फीसदी लोग मेंटल डिप्रेशन के शिकार, आत्महत्या के मामले में भारत टॉप पर

दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है
इसके अलावा इस स्टेडियम में अब तक पांच एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है.

Intro:रांची।

रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच को लेकर एक तरफ जहां जेएससीए प्रबंधन तैयारियों में जुटा है .तो वहीं 15 अक्टूबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. अलग-अलग श्रेणी के टिकटों की दर रखी गई है. 250 रुपये से 3500 रुपये तक टिकटों की दर रखी गई है .एक टिकट पर क्रिकेट प्रेमी एक ही दिन का मैच का लुफ्त उठा सकेंगे .वहीं मैच को लेकर दोनों टीमें 15 अक्टूबर को रांची पहुंच जाएगी..


Body:19 से 23 अक्टूबर तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच को लेकर जेएससीए प्रबंधन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. वहीं टिकटों की बिक्री को लेकर तिथि भी निर्धारित की गई है . 15 अक्टूबर से अलग-अलग श्रेणी की टिकट की दर तय कर बिक्री की जाएगी .250 रुपये से 3500 रुपये तक टिकटों की दर रखी गई है .एक टिकट पर एक ही दिन का मैच देखा जा सकेगा. गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. जानकारी के मुताबिक मैच के लिए दोनों टीमें 15 अक्टूबर को रांची पहुंच रही है.


Conclusion:भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला टेस्ट मैच जेएससीए का दूसरा टेस्ट मैच होगा .इससे पहले यहां अब तक एकमात्र टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 से 20 मार्च 2017 में खेला गया था .जो ड्रॉ रहा था. इसके अलावा इस स्टेडियम में अब तक पांच एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.