ETV Bharat / city

तीसरे चरण में एक पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम, दो मंत्री समेत दल बदलुओं की प्रतिष्ठा दांव पर

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 2:31 PM IST

झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होना है. इन सभी सीटों पर मंगलवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा, इसमें कुल 309 प्रत्याशियों के कि किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी.

ird phase election campaign
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड में इन दिनों सियासी पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. राजधानी और इसके आसपास के विधानसभा सीटों के अलावा कोयलांचल 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होना है. झारखंड विधानसभा की 17 सीटों के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान में राज्य के पहले मुख्यमंत्री, एक पूर्व उपमुख्यमंत्री और दो मौजूदा मंत्रियों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनमें झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो,राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव और शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह के नाम शामिल हैं.

देखें पूरी खबर


इन 17 में से 5 विधानसभा इलाकों में मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। जबकि बाकी की 12 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इन सभी इलाकों में मतदान 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे शुरू होगा। इस चरण में कुल 309 प्रत्याशी हैं जिनमें 277 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं। तीसरे चरण में कुल 56.06 लाख मतदाता 4131 भवनों में बने 7016 पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

दलबदलूओं की प्रतिष्ठा का भी सवाल है थर्ड फेज
तीसरे चरण में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने 2014 में विधानसभा चुनाव दूसरे दल के टिकट से जीता और 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी और दल के प्रत्याशी हैं. उनमें झारखंड विकास मोर्चा के बरकट्ठा से विधायक जानकी यादव और हटिया से विधायक नवीन जायसवाल का नाम प्रमुख है. इन दोनों ने 2015 में बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं कांग्रेस के बरही से विधायक मनोज यादव विधानसभा चुनाव के ऐन पहले बीजेपी के हो गए. वहीं मांडू से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जेपी पटेल लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी के पाले में आ गए लेकिन सदस्यता विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हासिल की.

ये भी पढ़ें- महिला सुरक्षा के मामले पर JVM ने उठाए सरकार पर सवाल, कहा- चुनाव में हार के डर से BJP मौन

क्या कहते हैं आंकड़े?
तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उन 17 सीटों में 2014 में बीजेपी 7 सीटों पर जीत कर आई थी। जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीन विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं झारखंड विकास मोर्चा के तीन प्रत्याशी भी विधायक बने थे, जबकि कांग्रेस के दो, आजसू के एक और भाकपा माले के एक विधायक ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की थी.

आजसू के लिए भी महत्वपूर्ण है यह चरण
दरअसल, तीसरा चरण एनडीए गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने वाली आजसू पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन 17 में से 7 सीटें ऐसी हैं जिस पर आजसू ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. उनमें सबसे महत्वपूर्ण सिल्ली सीट है जिस पर दो बार हारने के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो फिर से मैदान में हैं. वहीं बड़कागांव, गोमिया और रामगढ़ ऐसी विधानसभा सीटें हैं जिनके ऊपर गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अपनों की उम्मीदवारी है. रामगढ़ सीट से चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी चुनाव सुनीता चौधरी चुनाव लड़ रही है. बड़कागांव विधानसभा सीट से उनके भाई रोशन लाल चौधरी मैदान में है वही गोमिया विधानसभा सीट से उनके करीबी लंबोदर महतो मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- दिव्यांग और असहाय मतदाताओं का मतदान आज, पूरी तैयारी के साथ 13 पोलिंग पार्टी रवाना

बड़कागांव सीट पर होगा रोचक मुकाबला
वहीं, हजारीबाग जिले के बड़कागांव सीट पर भी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है. दरअसल बड़कागांव में कांग्रेस की उम्मीदवार ने पूरा मुकाबला रोचक बना दिया है. पार्टी ने अंबा प्रसाद को टिकट दिया है जो पूर्व विधायक योगेंद्र साव और मौजूदा विधायक निर्मला देवी की पुत्री हैं. उसे विधानसभा सीट से आज सुने अपने उम्मीदवार के रूप में रोशन लाल चौधरी को खड़ा किया है. चौधरी पिछली बार कांग्रेस की निर्मला देवी से महज 411 वोटों से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे.

इन सीटों पर होना है मतदान
17 में से जिन 12 सीटों पर चुनाव प्रचार 3 बजे समाप्त होगा. उनमें कोडरमा, बरही, मांडू,हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी शामिल है. जबकि रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्ठा में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होगा.

Intro:रेडी तो एयर

रांची। झारखंड विधानसभा की 17 सीटों के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान में राज्य के पहले मुख्यमंत्री, एक पूर्व उपमुख्यमंत्री और दो मौजूदा मंत्रियों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनमें झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव और शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह के नाम शामिल हैं। इन 17 में से 5 विधानसभा इलाकों में मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। जबकि बाकी की 12 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इन सभी इलाकों में मतदान 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे शुरू होगा। इस चरण में कुल 309 प्रत्याशी हैं जिनमें 277 पुरुष और 32 महिलाएं शामिल हैं। तीसरे चरण में कुल 56.06 लाख मतदाता 4131 भवनों में बने 7016 पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।


Body:दलबदलूओं की प्रतिष्ठा का भी सवाल है थर्ड फेज़
तीसरे चरण में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने 2014 में विधानसभा चुनाव दूसरे दल के टिकट से जीता और 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी और दल के प्रत्याशी हैं। उनमें झारखंड विकास मोर्चा के बरकट्ठा से विधायक जानकी यादव और हटिया से विधायक नवीन जायसवाल का नाम प्रमुख है। इन दोनों ने 2015 में बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं कांग्रेस के बरही से विधायक मनोज यादव विधानसभा चुनाव के ऐन पहले बीजेपी के हो गए। वहीं मांडू से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जे पी पटेल लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीजेपी के पाले में आ गए लेकिन सदस्यता विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हासिल की।

क्या कहते हैं आंकड़े
तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उन 17 सीटों में 2014 में बीजेपी 7 सीटों पर जीत कर आई थी। जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीन विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं झारखंड विकास मोर्चा के तीन प्रत्याशी भी विधायक बने थे। जबकि कांग्रेस के दो, आजसू के एक और भाकपा माले के एक विधायक ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की थी।


Conclusion:आजसू के लिए भी महत्वपूर्ण है यह चरण
दरअसल तीसरा चरण एनडीए गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने वाली आजसू पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन 17 में से 7 सीटें ऐसी हैं जिस पर आजसू ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। उनमें सबसे महत्वपूर्ण सिल्ली सीट है जिस पर दो बार हारने के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो फिर से मैदान में हैं। वहीं बड़कागांव, गोमिया और रामगढ़ ऐसी विधानसभा सीटें हैं जिनके ऊपर गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अपनों की उम्मीदवारी है। रामगढ़ सीट से चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी चुनाव सुनीता चौधरी चुनाव लड़ रही है। बड़कागांव विधानसभा सीट से उनके भाई रोशन लाल चौधरी मैदान में है वही गोमिया विधानसभा सीट से उनके करीबी लंबोदर महतो मैदान में हैं।

बड़कागांव सीट पर होगा रोचक मुकाबला
वही हजारीबाग जिले के बड़कागांव सीट पर भी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। दरअसल बड़कागांव में कांग्रेस की उम्मीदवार ने पूरा मुकाबला रोचक बना दिया है। पार्टी ने अंबा प्रसाद को टिकट दिया है जो पूर्व विधायक योगेंद्र साव और मौजूदा विधायक निर्मला देवी की पुत्री हैं उसे विधानसभा सीट से आज सुने अपने उम्मीदवार के रूप में रोशन लाल चौधरी को खड़ा किया है। चौधरी पिछली बार कांग्रेस की निर्मला देवी से महज 411 वोटों से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे।

इन सीटों पर होना है मतदान
17 में से जिन 12 सीटों पर चुनाव प्रचार 3 बजे समाप्त होगा। उनमें कोडरमा, बरही, मांडू,हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी शामिल है। जबकि रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्ठा में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.