ETV Bharat / city

ट्रैफिक एसपी की आस में राजधानी रांची, नया ऑफिस बनकर तैयार पर अधिकारी का पता नहीं

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:27 PM IST

There is no traffic SP in Ranchi since last one year
There is no traffic SP in Ranchi since last one year

रांची में पिछले एक साल से नियमित ट्रैफिक एसपी नहीं है. नियमित ट्रैफिक एसपी नहीं होने के कारण शहर को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

रांची: किसी भी राज्य की राजधानी के लिए ट्रैफिक एसपी का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची का हाल इस मामले में बेहद खस्ता है. एक साल पहले राजधानी वासियों ने राजधानी में नियमित ट्रैफिक एसपी को देखा था. उसके बाद से नया साल बीता, रामनवमी बीता, ईद और बकरीद भी आ गए, लेकिन राजधानी को नया ट्रैफिक एसपी नहीं मिला.

रांची के कचहरी चौक स्थित ट्रैफिक एसपी के कार्यालय को अब डीआईजी कार्यालय में तब्दील कर दिया गया है, जिस चेंबर में पूर्व ट्रैफिक एसपी बैठा करते थे उसे और बेहतरीन बनाकर उसमें रांची रेंज के डीआईजी का कार्यालय बना दिया गया है. वहीं, साइबर थाने को अब ट्रैफिक एसपी का नया कार्यालय बना दिया गया है. ट्रैफिक एसपी का कार्यालय पूरी तरह से पिछले दो महीनों से तैयार है. कमरे में नई कुर्सियां, नए बोर्ड सब कुछ व्यवस्थित हो चुके हैं. लेकिन यहां ट्रैफिक एसपी को छोड़कर बाकी सबकुछ है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में जाम ही जाम, बिना कप्तान चल रहा रांची का ट्रैफिक विभाग

अंतिम नियमित एसपी थे अंजनी अंजन: राजधानी रांची के अंतिम नियमित ट्रैफिक एसपी आईपीएस अंजनी अंजन थे, जिन्होंने 16 जून 2021 को रांची के ट्रैफिक एसपी के पद पर योगदान दिया था. लेकिन 15 दिन भी नहीं बीते उनका तबादला लातेहार एसपी के रूप में हो गया. अब 15 दिन में ही ट्रैफिक एसपी ने अपना तबादला लातेहार क्यों करवा लिया या फिर उनका तबादला लातेहार कैसे हो गया यह सोचने की बात है. बातें कई तरह की होती हैं लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है इसलिए यह सिर्फ बातें ही हैं.

There is no traffic SP in Ranchi since last one year
खाली पड़ा ट्रैफिक एसपी का ऑफिस

एक साल से चल रहा प्रभार में: राजधानी में अपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है पुलिस एक मामले को सुलझा कि नहीं कि दूसरा मामला सामने आ जाता है. इसी बीच कई महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार भी बीत गए, जिनमें ट्रैफिक एसपी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. लेकिन राजधानी में ट्रैफिक एसपी की पोस्टिंग नहीं हुई. आईपीएस अंजली अंजन के तबादले के बाद अब तक ट्रैफिक एसपी का पद प्रभार नहीं चल रहा है. रांची के सिटी एसपी जिन पर पूरी राजधानी की कानून व्यवस्था को संभालने का भार है, वह ट्रैफिक का भी भार सहने को मजबूर हैं. कई आईपीएस के मौजूद रहने के बावजूद भी एक नियमित ट्रैफिक एसपी राजधानी में नहीं होना कई तरह के सवालों को खड़ा करता है.

जाम से बेहाल है राजधानी: वर्तमान समय में राजधानी में दो स्थानों पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, कांटा टोली और रातू रोड में निर्माण कार्य होने की वजह से पब्लिक जाम से बेहद परेशान है. वहीं, राजधानी के बाकी इलाकों में भी ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, लेकिन जिस राजधानी में एक अदद ट्रैफिक एसपी ही नहीं है वहां तो पब्लिक को एग्जाम झेलना ही होगा.

Last Updated :Jul 10, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.