ETV Bharat / city

रांची: अनलॉक में चोर हुए सक्रिय, दुर्गा और हनुमान मंदिर से उड़ाए दान पेटी

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:49 AM IST

रांची में अनलॉक-2 के दौरान चोर बेहद सक्रिय हो गए हैं और लगातार अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रांची के धुर्वा इलाके में स्थित दो मंदिरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दान पेटी को उड़ा ले गया है.

Theft incident in two temples of Ranchi
दुर्गा मंदिर

रांची: जिले के धुर्वा के सेक्टर-3 स्थित दुर्गा और हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मंगलवार की सुबह जब दोनों मंदिरों के पुजारी मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा पड़ा है और अंदर में रखे हुए दोनों ही दान पेटी गायब है. जांच के क्रम में एक दान पेटी मंदिर से कुछ ही दूरी पर फेंकी हुई मिली. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

टीओपी मंदिर से महज दस कदम दूर

वहीं, सबसे हैरानी की बात तो यह है कि मंदिर परिसर से महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस का टीओपी भी है, लेकिन चोर बड़े आराम के साथ दोनों मंदिरों में चोरी कर चला गया और पुलिसकर्मियों को पता भी नहीं चला.

ये भी देखें- गाड़ी को लेकर माही का क्रेज, लग्जरी ऑटोमोबाइल से भरी है गैराज

दान पेटियों में थे भारी रकम

हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर में तीन-तीन दान पेटी रखे गए थे. सोमवारी का पहला दिन होने की वजह से सोमवार को मंदिर आने वाले भक्तों ने बाहर से ही दान दक्षिणा डालकर और पूजा-पाठ कर वापस जा रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सभी दान पेटियों में अच्छी खासी रकम जमा होगी, लेकिन उसे चोर उड़ा ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.