ETV Bharat / city

हेहल अंचल कार्यालय में तीसरी बार चोरी, नल के साथ कई कागजात भी गायब

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 1:54 PM IST

रांची के हेहल अंचल कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने तीसरी बार अंचल कार्यालय में हाथ साफ किया है. इस बार चोरों ने कार्यालय से टैब, नल सहित कई जरूरी सामान गायब कर दिए हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in Hehal Circle Office
हेहल अंचल कार्यालय में चोरी

रांची: राजधानी रांची में चोरों का आतंक जारी है. चोर न सिर्फ बंद घरों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि सरकारी कार्यालयों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला हेहल अंचल कार्यालय का है. हेहल अंचल कार्यालय में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अंचल कार्यालय का ग्रिल काटकर कुछ कागजात, टैब, नल सहित कई जरूरी सामान गायब कर दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: कोरोना का डर नहीं! हेहल अंचल कार्यालय से सामान के साथ नल तक ले गए चोर




हेहल अंचल के सीओ ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि 11 बजे के आसपास जब कार्यालय खोला गया तो देखा गया कि पूरे कार्यालय में पानी भरा है, जमीन पर कागजात फैला हुआ है. अंदर आने पर यह पता चल गया कि कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर कार्यालय के ऊपरी कमरे का ग्रिल तोड़कर अंदर आए थे. ओम प्रकाश मंडल के अनुसार कुछ कागजात के अलावा टैब और सबसे ज्यादा नलों की चोरी की गई है. जिन अलमारी में कागजात रखे गए थे उन सभी को चोरों ने तोड़ दिया है. हालांकि जो भी जरूरी कागजात थे वे सुरक्षित हैं, क्योंकि उन्हें रिकॉर्ड रूम में रखा गया था.

देखे पूरी खबर



पानी से भीगे कागजात


हेहल अंचल कार्यालय में चोरी करने वाले अपराधियों ने सभी नलों को खोल दिया था. जिसकी वजह से अंचल कार्यालय में पानी भर गया था. चोरी के दौरान जो कागजात जमीन पर फेंके गए थे वे सभी भीग गए हैं. ऐसे में अब यह जांच किया जा रहा है कि वह कागजात कितने महत्वपूर्ण थे.



जांच में जुटी पुलिस

वहीं पूरे मामले की जानकारी पंडरा ओपी को दी गई. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. हेहल अंचल के कर्मचारी रिकॉर्ड का मिलान कर रहे हैं. ताकि यह पता चल सके कि कोई जरूरी कागजात गायब तो नहीं हुआ है, या फिर पानी में भीग कर नष्ट तो नहीं हुआ है.

इसे भी पढे़ं: वीरान जगह पर बना हेहल अंचल कार्यालय, जरूरी दस्तावेजों में कभी भी लग सकती है सेंध



तीसरी बार हुई चोरी

हेहल अंचल कार्यालय में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी इसी साल अप्रैल में भी कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. उस दौरान लाखों के सामान चोर उड़ा ले गए थे. उससे पहले भी अंचल कार्यालय एक बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. अंचल कार्यालय में हुए दो चोरी कांड में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. अब तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अब देखना है कि पुलिस इस बार चोरी में शामिल किसी अपराधी को पकड़ पाती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.