ETV Bharat / city

टेट पास सहायक शिक्षकों ने शुरू किया आंदोलन, काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाया

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:57 PM IST

झारखंड में टेट पास सहायक शिक्षक एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाया. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव किया जाएगा.

Tet pass assistant teacher movement in Jharkhand
Tet pass assistant teacher movement in Jharkhand

रांची: टेट पास सहायक शिक्षक संघ की ओर से लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसी आंदोलन की कड़ी में शुक्रवार को शिक्षकों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तो शिक्षा मंत्री का आवास का घेराव भी जल्द किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सहायक शिक्षक का दर्जा मिलने के बाद पारा शिक्षकों ने सरकार को दिया धन्यवाद, कहा- भविष्य में सरकार का देंगे साथ

टेट पास सहायक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं. वहीं टेट विसंगति के निराकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी किया जा रहा है. शुक्रवार को राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में शिक्षण कार्य किया. यह शिक्षक सीधे समायोजन की मांग को लेकर आक्रोशित है और चरणबद्ध आंदोलन भी कर रहे हैं.

टेट पास सहायक अध्यापक संघ के महासचिव मोहन मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आश्वासन देते हुए कहा था कि तमाम टेट पास शिक्षकों को समायोजित कर लिया जाएगा. वहीं इन्हें वेतन भी दिया जाएगा. लेकिन 7 महीना बीतने के बाद भी अब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया और ना ही सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन को ही पूरा किया गया. टेट पास पारा शिक्षक तमाम अहर्ता रखने के बावजूद अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. टेट पास पारा शिक्षक अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में अब पारा टीचर कहलाएंगे सहायक शिक्षक, शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में हुआ फैसला

संघ की ओर से जानकारी मिली है कि 16 जुलाई को झारखंड के सभी प्रखंडों में बैठक होगी और 17 जुलाई को बोकारो स्थित शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा. अगर उनकी समस्याओं की ओर गौर नहीं किया जाता है तो सड़क पर उतरकर शिक्षक आंदोलन करने को विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.