ETV Bharat / city

पुणे से सुपर फास्ट वन वे स्पेशल ट्रेन पहुंची हटिया, यात्रियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : May 10, 2021, 12:19 PM IST

पुणे से सुपर फास्ट वन वे स्पेशल ट्रेन सोमवार को हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन पर लगभग 370 यात्री पहुंचे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से तमाम यात्रियों को चिन्हित कर बसों के जरिए संबंधित जिला और क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.

Super fast one way special train reached hatia
स्टेशन के बाहर भीड़

रांचीः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर प्रवासी श्रमिक झारखंड लौट रहे हैं. इस कड़ी में पुणे से हटिया के बीच 01469 सुपर फास्ट वन वे स्पेशल ट्रेन सोमवार की सुबह हटिया स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन शनिवार को पुणे से रात 10:00 बजे रवाना हुई थी और 5:15 मिनट पर दुर्ग पहुंची थी. वहीं 8:25 में बिलासपुर पहुंची. रात 11:55 में झाड़सुगुड़ा और 1:35 पर राउरकेला पहुंची थी. लगभग 5:00 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में एसएलआर के दो कोच सामान्य श्रेणी के 9 कोच, सेकण्ड क्लास श्रेणी स्लीपर के 8 कोच और ऐसी 3 टियर के 2 कोच सहित 21 कोच में 1000 से अधिक यात्री सवार थे.

ये भी पढ़ें-संक्रमित क्षेत्रों से अब तक 5 स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची रेल मंडल, 30 फीसदी यात्री कोरोना पॉजिटिव

रांची पहुंचे 370 यात्री

हालांकि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री उतर गए और 370 के करीब यात्री रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से तमाम यात्रियों को क्वॉरेंटाइन किया गया और उन्हें बसों के जरिए निर्धारित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए रांची में खेलगांव और प्रभात तारा मैदान में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

नजदीकी क्षेत्र के यात्रियों को संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. उनका रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन का क्वॉरेंटाइन करने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा. वहीं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उनका इलाज नजदीकी कोविड-19 सेंटर में हो रहा है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जा रही है.

इन दिनों पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के भी ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है और इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए इस व्यवस्था को फिर से लागू किया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा जा सका ख्याल

जैसे ही यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचे, लोग जल्द से जल्द निकलकर घर जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी के कारण सबको एक-एक कर प्लेटफार्म के बाहर निकाला गया. बहरहाल, स्टेशन के बाहर निकलते ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा सका.

रांची रेल मंडल में कोरोना का कहर जारी

रांची रेल मंडल के कर्मचारियों पर कोरोना लगातार कहर बरपा रही है. सोमवार को भी एक दुखद खबर आई. हटिया के पैसेंजर लोको पायलट एमके अकेला की कोरोना से मौत हो गयी. रांची रेल मंडल में करीब 470 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 17 से अधिक कर्मचारियों की जान कोरोना संक्रमित होने की वजह से चली गई है. इस वजह से रांची रेल मंडल के कर्मचारियों में भय व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.