ETV Bharat / city

छात्रों ने RU प्रशासनिक भवन की गेट पर जड़ा ताला, जानिए क्या है मांग

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 7:02 PM IST

राजधानी रांची में आजसू छात्र संगठन (AJSU Student Organization) और एनएसयूआई (NSUI) ने रांची विश्वविद्यालय परिसर (Ranchi University Campus) में हंगामा किया. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा (online exam) की मांग को लेकर आरयू प्रशासनिक भवन (RU administrative building) की गेट पर ताला जड़ दिया.

students-locked-ru-administrative-building-on-demand-for-online-exam-in-ranchi
RU प्रशासनिक भवन की गेट पर जड़ा ताला

रांचीः ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर आजसू छात्र संगठन (AJSU Student Organization) और एनएसयूआई (NSUI) की ओर से रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन (RU administrative building) में तालाबंदी की गई. मौके पर छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा (offline exam) लेती है तो परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे और परीक्षार्थियों का अगर कुछ भी लॉस हुआ तो इसका जिम्मेदार रांची विश्वविद्यालय प्रशासन (Ranchi University Administration) होगा.

इसे भी पढ़ें- RU लेगी ऑफलाइन परीक्षाएं, परीक्षकों को सौंपना होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट

मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन (Marwari College Management) की ओर से ऑनलाइन तरीके से परीक्षा आयोजित किया जा रहा था. लेकिन रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यूजी (UG) और पीजी (PG) की फाइनल परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होगी. कॉलेज अगर अपने मन मुताबिक इस परीक्षा को आयोजित करती है तो मुख्य प्रमाण-पत्र को रांची विश्वविद्यालय की ओर से मान्यता नहीं दी जाएगी. वहीं विश्वविद्यालय ने कहा है कि राज्य सरकार का निर्देश मिलने के बाद ऑफलाइन तरीके से विद्यार्थियों का परीक्षा कंडक्ट किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
students-locked-ru-administrative-building-on-demand-for-online-exam-in-ranchi
RU कैंपस में स्टूडेंट्स का हंगामा
छात्र संगठनों का हंगामाइसके इतर विभिन्न छात्र संगठन ऑनलाइन एग्जामिनेशन कंडक्ट (online examination conduct) कराने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से कर रहे हैं. पीजी और यूजी का ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करने को लेकर आजसू छात्र संगठन और एनएसयूआई की ओर से रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया गया. मौके पर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने घंटों हंगामा किया. आजसू छात्र संगठन सदस्य अंकिता (AJSU student organization member Ankita) ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (NSUI State Vice President Inderjit Singh) ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा आयोजित करने को लेकर स्वतंत्र है.
students-locked-ru-administrative-building-on-demand-for-online-exam-in-ranchi
RU प्रशासनिक भवन परिसर में छात्र-छात्राओं का धरना

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग तेज, एनएसयूआई ने वुमेंस कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव


अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है, अगर ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट किया गया तो जोरदार आंदोलन होगा. विद्यार्थी और छात्रहित में जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट करने को लेकर दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय प्रबंधन को जारी करना चाहिए. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee University) में कम स्टूडेंट होने के बावजूद यह विश्वविद्यालय छात्रों की सेहत को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कर रही हैं, पर रांची विश्वविद्यालय लगातार मनमानी कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.