ETV Bharat / city

रेडियो 'खांची' का बढ़ता दायराः उपलब्धियों से भरा सफर, विद्यार्थियों को हो रहा है लाभ

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:25 PM IST

रांची में 'खांची' रेडियो से स्टूडेंट्स को लाभ मिल रहा है. ये महज रेडियो स्टेशन नहीं बल्कि जानकारी का खजाना है.

students-getting-benefited-from-khanchi-radio-in-ranchi
रेडियो 'खांची'

रांचीः कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची का सफर उपलब्धियों भरा है. रांची विश्वविद्यालय के कैंपस से निकलकर रेडियो स्टेशनों से अलग पहचान बना चुका. इस रेडियो का दायरा अब कम्युनिटी रेडियो से बढ़कर सोशल मीडिया पर प्रसारण के बाद दुनिया भर में फैल गया है.

इसे भी पढ़ें- रेडियो खांची 90.4FM को मिला दसवां स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम, कोरोना को लेकर लोगों को करेगा जागरूक


दुनिया के किसी-भी कोने में बैठकर आप इस रेडियो की धुन सुन सकते हैं. इसमें अब तक 2000 लेक्चर रिकॉर्ड हो चुके हैं. रेडियो खांची का लुफ्त विद्यार्थियों के अलावा हर वर्ग के लोग प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक उठा रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन गतिविधियों और संबंधित विषयों का प्रसारण दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच किया जाता है.

देखें पूरी खबर

कोरोना महामारी कारण लॉकडाउन के दौरान ही वर्ष 2020 में इस रेडियो का उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया था. 90.4 एफएम फ्रीक्वेंसी के साथ इस रेडियो की शुरुआत हुई थी. वैश्विक महामारी के कारण एक तरफ जहां हर वर्ग प्रभावित हो रहा था. उसी दौरान शैक्षणिक गतिविधियों और लोगों के मनोरंजन को लेकर इन्फोटेनमेंट के साथ इस इस रेडियो की शुरुआत हुई. 8 मार्च 2020 को इस रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया गया. तत्कालीन कुलपति रमेश कुमार पांडे की भूमिका रेडियो खांची के उद्घाटन में अहम रही.

संक्रमण काल में बंद पड़ा रांची विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों की पढ़ाई को रेडियो खांची ने ही अपने आवाज के माध्यम से हर एक विद्यार्थियों तक पहुंचाया. इस रेडियो के माध्यम से विभिन्न विषयों का पठन-पाठन सुनिश्चित किया गया. कॉलेज के प्रोफेसर और रेडियो खांची के तमाम कर्मियों ने एक बेहतर टीम वर्क के साथ विद्यार्थियों तक इसकी आवाज पहुंचायी. इसी रेडियो स्टेशन से कई जानकारियों के साथ ही बेहतरीन सामाजिक गाने, अखबारों की हेडलाइंस, शिक्षा जगत और देश विदेश की बड़ी खबरें भी शेयर किया जाता है.


नागपुरी समेत अन्य भाषाओं को दी जा रही है तवज्जो
शुरुआती दौर में रेडियो खांची रांची जिला के अंदर ही सिमटी हुई थी. एक कम्युनिटी रेडियो के तौर पर इसका जन्म हुआ था. लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार होता गया और लोकप्रियता भी बढ़ी. आज सोशल मीडिया प्रसारण के माध्यम से इस रेडियो का प्रसारण देश दुनिया के हर कोने तक पहुंचना संभव हो गया है.

रेडियो खांची के जरिए हिंदी के अलावा नागपुरी समेत झारखंड के कई जनजातीय भाषाओं और देश के अन्य भाषाओं को भी तवज्जो दिया गया और एक अलग अंदाज में लोगों तक मनोरंजन परोसी गयी. राष्ट्रीय स्तर के कई प्रोग्राम भारत सरकार की ओर से रेडियो खांची को असाइन किया गया. बेहतरीन तरीके से रेडियो खांची ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाली और केंद्रीय सूचना जनसंपर्क विभाग को निराश नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- रांची में चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन, बॉलीवुड के कई स्टार भी होंगे शामिल


रेडियो खांची का बढ़ता दायरा
रेडियो खांची के डायरेक्टर आनंद कुमार ठाकुर कहते हैं कि अब इसका दायरा बढ़ गया है. अन्य रेडियो स्टेशनों से यह रेडियो स्टेशन इसलिए अलग है क्योंकि यहां कोई भी आकर अपने हुनर रिकॉर्ड करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं. दूसरी और विद्यार्थियों से जुड़ी तमाम जानकारियां देश-विदेश की खबरें भी इस रेडियो में प्रसारित किया जाता है. रेडियो खांची में कार्यरत आरयू की मास कम्युनिकेशन की छात्रा वैभवी कहती हैं कि बेहतर टीम वर्क के साथ रेडियो खांची अब हर मोबाइल सेट में भी ट्यून हो रही है. यह रेडियो खांची की एक बड़ी उपलब्धि है.

Last Updated :Nov 9, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.