ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस रूप में मना रहे छात्र, कर रहे रोजगार की मांग

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 1:36 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का 10 अगस्त को जन्मदिन है. एक तरफ जहां सीएम को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है. वहीं राज्य के बेरोजगार युवा झारखंड अगस्त क्रांति दिवस (Jharkhand August Revolution Day) मना रहे हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में सभी जिलों से पहुंचे छात्र रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. छात्र झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

ETV Bharat
छात्रों का विरोध प्रदर्शन

रांची: बेरोजगारी से परेशान राज्य के सभी जिलों के युवा झारखंड अगस्त क्रांति दिवस (Jharkhand August Revolution Day) मना रहे हैं. जेपीएससी, जेएसएससी जेटेट और अन्य संगठन के अभ्यर्थी मोरहाबादी में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि 10 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो राज्य के युवा बेरोजगारी दिवस (Unemployment Day) मनाने को मजबूर हैं.

इसे भी पढे़ं: सीएम आवास घेरने निकले छात्रों को मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने रोका, छात्र कर रहे नारेबाजी


झारखंड के सभी जिलों में छात्रों का आंदोलन जारी है. रांची के मोरहाबादी में भी छात्र एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगातार नारे लगाए जा रहे हैं. वहीं छात्रों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन की टीम बेरोजगार युवाओं को समझाने का प्रयास में जुटी है. छात्रों की मांग है कि अभी तक जितने भी नियुक्ति के मामले पेंडिंग हैं उसे जल्द निपटाया जाए. वहीं छात्रों का कहना है कि झारखंड में रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे हजारों युवा बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं.

देखें वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन का जन्मदिन

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 10 अगस्त को जन्मदिन है. वहीं अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड के कई छात्र संगठन मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं.
मंगलवार की सुबह से ही छात्र मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान कई बार उनकी पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई. कई बार छात्र पुलिस घेरा तोड़कर सीएम आवास की तरफ जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें बलपूर्वक रोक दिया गया. आंदोलन के दौरान कई छात्र पुलिस के पैरों पर ही गिर गए और उनसे यह मिन्नत करते रहे कि वह अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए उन्हें आगे जाने दिया जाए.

Last Updated : Aug 10, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.