ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: आजसू का स्टैंड नहीं है क्लियर, बिनोद सिंह ने कहा- एनडीए को वोट नहीं देंगे

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:48 PM IST

26 मार्च को झारखंड की दो सीटों पर होगा राज्यसभा का चुनाव. आजसू का स्टैंड नहीं है क्लियर. वहीं भाकपा माले के विधायक ने कहा कि किसी भी कीमत पर एनडीए को वोट नहीं देंगे.

Jharkhand Rajya Sabha elections, AJSU, AJSU supremo Sudesh Mahato, MLA Vinod Kumar Singh, झारखंड राज्यसभा चुनाव, आजसू, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक विनोद कुमार सिंह
विधायक विनोद कुमार सिंह और सुदेश महतो

रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरा होने से 2 सीट खाली हो रहे हैं. गठबंधन के यूपीए फोल्डर से पहले प्रत्याशी के रूप में गुरुजी शिबू सोरेन का नाम तय किया गया है. दूसरे सीट पर जल्द ही घोषणा की जाएगी. वहीं एनडीए फोल्डर की बात करें तो दूसरे सीट पर अपना कब्जा जरूर जमाना चाहेगी. ऐसे में एनडीए फोल्डर से भी अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में आजसू का समर्थन यूपीए को मिलेगा कि एनडीए को यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है.

सुदेश महतो और विधायक विनोद कुमार सिंह
'नेताओं से बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा'दिल्ली में चंद्रप्रकाश चौधरी और बाबूलाल मरांडी की मुलाकात के सवाल को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी हुई है. ऐसे में दोनों नेताओं का मिलना स्वभाविक है. रही बात राज्यसभा चुनाव को लेकर तो अब तक पार्टी ने निर्णय नहीं लिया है कि यूपीए फोल्डर में जाएगी या फिर एनडीए फोल्डर में. पार्टी के नेताओं से बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने ढोलक थामकर गाए होली के गीत, विधायक और मंत्रियों ने भी जमकर की मस्ती

विधायक बिनोद कुमार सिंह ने क्या कहा
वहीं, भाकपा माले के विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. पहले राज्यसभा में जनकल्याणकारी कानूनों को लेकर आवाज गूंजती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. राज्य में लगातार जन विरोधी कानूनों को लाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे में अगर वोटिंग की आवश्यकता पड़ी तो वो अपना वोट एनडीए को बिल्कुल ही नहीं देंगे.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.