निरसा, धनबाद: निरसा यज्ञ मैदान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में निरसा से लाल झंडा को उखाड़ फेंकना है.
'निरसा का विकास ये कैसे करेंगे'
स्मृति ईरानी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब तक तीर धनुष वाले समझ में आते हैं तब तक एक पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में चले जाते हैं, क्या ऐसे लोग निरसा का विकास कर सकते हैं. वे खुद एक जगह पर नहीं रहते हैं तो जनता को किस तरह एक जगह रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रही दरिंदगी, चतरा में दो बच्चियों की गैंगरेप के बाद हत्या, गुस्से की आग में लोग
जेएमएम पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक जो अभी कप प्लेट लेकर घूम रहे हैं वह जनता से वोट मांगने का काम कर रहे हैं. जो लाल झंडा में बरसों से राज कर रहा है आज कह रहे हैं कि हम विकास करेंगे, वह विकास क्या करेंगे? जो निरसा के तमाम कल कारखाने बंद करवाने का काम किए हैं.
ये भी पढ़ें- पंचायत का तुगलकी फरमान, खौलते पानी में डायन बताकर चार महिलाओं का डाल दिया था हाथ, देखें VIDEO
वोट की अपील
स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि आप लोग निरसा में कल कारखाने लगाना चाहते हैं तो अपर्णा सेन गुप्ता को कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने का काम करें. तभी निरसा में उद्योग लगेगा और बेरोजगार को रोजगार मिलेगा.