ETV Bharat / city

हैदराबाद सड़क हादसे में झारखंड के 4 लोगों की मौत, रामगढ़ के रहने वाले थे सभी

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:23 AM IST

हैदराबाद में हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन लोगों में कुछ यूपी के रहने वाले हैं और कुछ झारखंड के बताए जा रहे हैं.

road accident in hyderabad
हैदराबाद में सड़क दुर्घटना

हैदराबादः संगारेड्डी जिले के पाटी में एक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब कार बेंगलुरु से उत्तरप्रदेश जा रही थी तभी एक अज्ञात वाहन कार से टकरा गयी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दीपक की रोशनी पर कोरोना बना काल, व्यवसायियों का कैसे होगा उद्धार

फिलहाल, पुलिस दुर्घटना क्षेत्र में पहुंच गई है और मामले को शांत कर रही है. उन्होंने बताया कि इन लोगों में से कुछ यूपी और कुछ झारखंड से हैं. इनमें कमलेश लोहार, हरी लोहार, प्रमोद भुहर, विनोद भुहर झारखंड के रामगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, अर्जुन, आनंद कुमार और चंद्र वामसी यूपी के रहने वाले हैं और ड्राइवर बांग्लादेश का बताया जा रहा है. इधर, पुलिस का कहना है कि यह घटना वाहन के तेज रफ्तार में होने के वजह से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.