ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस: झारखंड में श्रम विभाग में अधिकारियों की भारी कमी, कौन करेगा कानून की रक्षा

author img

By

Published : May 1, 2022, 7:11 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भलें हीं मजदूरों के संवैधानिक अधिकार पर लंबी चौड़ी बातें की जाती हों मगर हकीकत यह है कि श्रम कानून की रक्षा करनेवाले अधिकारियों की झारखंड में भारी कमी है. ऐसे में श्रम कानून का कैसे मजबूती से पालन होता होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

labor-department-in-jharkhand
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

रांची: देश में हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है. मजदूरों के हक की रक्षा के लिए यह दिवस खास तौर पर मनाया जाता है. केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा मजदूरों के अधिकार की रक्षा के लिए कई कानून बनाये गए हैं. इन कानूनों को पालन कराने के लिए सरकार की ओर से श्रम विभाग गठित कर नीचे से लेकर उपर तक अधिकारी को पदस्थापित की गई है. मगर यदि श्रम कानून की रक्षा करने वाले पदाधिकारी ही नहीं हों तो आप सहज अनुमान लगा सकते हैं कि यह कितना प्रभावी होगा. झारखंड में कुछ ऐसी ही स्थिति देखी जा रही है जहां सबसे निचले स्तर पर पदस्थापित होनेवाले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों का भयंकर टोटा है.

202 पदों में से मात्र 21 कार्यरत: श्रम विभाग में बड़े पैमाने पर खाली पद हैं. हालत यह है कि नियोजनालय से लेकर सरकार के श्रम विभाग तक में अधिकारी से लेकर क्लर्क तक की कुर्सियां खाली है. जो भी पदाधिकारी कार्यरत हैं उन्हें कई पदों की जिम्मेदारी देकर काम चलाया जा रहा है. राजधानी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची की बात करें तो यहां कुल स्वीकृत 43 पदों में मात्र 09 कार्यरत है. हालत यह है कि सहायक निदेशक और नियोजन पदाधिकारी के स्वीकृत 2-2 पदों में से दोनों के दोनों रिक्त हैं. इसी तरह श्रमायुक्त कार्यालय डोरंडा में स्वीकृत 657 में से मात्र 168 कार्यरत हैं यानी 489 पद रिक्त हैं. सबसे दुखद पहलू यह है कि श्रम कानून को लागू कराने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 202 में से मात्र 21 ही कार्यरत बचे हुए हैं.

किस विभाग में कितने पद खाली:

श्रम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में खाली पद
पदस्वीकृत सीटखाली सीट
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी202181
श्रम कल्याण 1109
समाज आयोजक 2319
महिला समाज आयोजिका1111
लिपिक10769
अनुसेवक7538
कारखाना निरीक्षणालय
पदस्वीकृत सीटखाली सीट
लिपिक7948
आशुटंकक18 15
अनुसेवक 5235
श्रम विभाग के मुख्यालय में खाली पद
कनीय सांख्यिकी सहायक 05
अनुसंधाता050.4
सांख्यिकी निरीक्षक 050.5
कम्प्यूटर ऑपरेटर0.20.2
दूरभाष संचालक0.10.1
दूरभाष संचालक महिला 0.80.8
अनुसेवक 1813
निरीक्षणालय
लिपिक 1411
आशुलिपिक01 01
दैनिक प्रेषक0101
अनुसेवक1310
फ़रास माली0100
झाड़ूकस0202
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.