ETV Bharat / city

अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, 30 हजार का जुर्माना

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:28 PM IST

रांची सिविल कोर्ट के एजेसी एसके पांडेय की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी जावेद अख्तर को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. पिठोरिया की युवती का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला निवासी जावेद अख्तर को 10 साल की सजा और 30 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

Ranchi rape, Pithoria police station, Ranchi kidnapped and raped, Ranchi civil court, रांची में रेप, पिठोरिया थाना रांची, अपहरण कर दुष्कर्म, रांची सिविल कोर्ट
रांची सिविल कोर्ट

रांची: पिठोरिया की युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में एजेसी एसके पांडेय की अदालत ने हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला निवासी जावेद अख्तर को 10 साल की सजा और 30 हजार का जुर्माना लगाया है. रांची सिविल कोर्ट के एजेसी एसके पांडेय की अदालत ने आरोपी जावेद अख्तर को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए सजा सुनाया है.

देखें पूरी खबर

10 साल जेल

बता दें कि 376 में 10 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना, 379 में 3 साल की सजा और 5 हजार का जुर्माना. वहीं 506 में 5 साल की सजा और 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. आरोपी को कुल 10 साल जेल की चारदीवारी में बितानी होगी.

ये भी पढ़ें- ढुल्लू महतो के आवास पर पहुंची पुलिस, समर्थकों का गुस्सा देख बैरंग लौटी पुलिस

16 मार्च 2016 की घटना

पीड़ित के पिता के अनुसार, 16 मार्च 2016 की रात 10:15 बजे आरोपी उसके घर कपड़ा देने के बहाने बेटी को बाहर बुलाया और दोस्तों के साथ जबरदस्ती उठाकर ले गया. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर निकाह की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. 23 मार्च 2016 को जावेद अख्तर को एक किराये के मकान से युवती के साथ बरामद किया गया. इस संबंध में 25 मार्च 2016 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.