ETV Bharat / city

रांची में छह ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी संवेदनशील जगहों पर नजर, एसएसपी ने पुलिस जवानों को सतर्क रहने की दी हिदायत

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:47 PM IST

शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 6 ड्रोन कैमरे से शहर के संवेदनशील स्थानों की निगरानी (monitored with six drone cameras) की जाएगी

Sensitive places will be monitored with six drone cameras in Ranchi
रांची में छह ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी संवेदनशील जगहों पर नजर

रांचीः दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को रांची पुलिस लाइन में एसएसपी किशोर कौशल ने बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित पधाधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि सतर्क रहने के साथ साथ ड्यूटी के दौरान जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ-साथ 500 ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 6 ड्रोन कैमरे से शहर के संवेदनशील स्थानों की निगरानी (monitored with six drone cameras) की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रांची में मनचले रहें सावधानः छेड़खानी की तो सीधे जाएंगे जेल, सड़क पर उतरी शक्ति कमांडो

दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारी मुकम्मल करने की कवायद में जुटी है. सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो. इसे लेकर रांची एसएसपी ने रांची के न्यू पुलिस लाइन में ट्रैफिक जवानों को पूजा के दौरान सिटी को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए. एसएसपी ने कहा की ड्यूटी के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक में तैनात जवानों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एसएसपी ने पुलिस बलों से कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचे. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने की रणनीति पर चर्चा की गई. एसएसपी किशोर कौशल ने कई निर्देश भी जारी किए. बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में 35 सौ से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. शहर में 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.