ETV Bharat / city

माता की आराधना शुरू, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:01 PM IST

कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद राजधानी रांची में नवरात्र की धूम देखी जा रही है. लेकिन इसमें कोई असामाजिक और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खलल ना डालें इसके लिए शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, पुलिस अलर्ट मोड पर है.

Durga Puja in ranchi, Durga Puja 2020, increased Security arrangement regarding Durga Puja, दुर्गा पूजा को लेकर रांची में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, रांची में दुर्गा पूजा, दुर्गा पूजा 2020
दुर्गा पूजा की धूम

रांची: कोरोना के खतरे के बीच कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. शहर भर में नवरात्र की धूम भी देखी जा रही है और लोग गाइडलाइन का अनुपालन कर नवरात्र मना रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच शहर की सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी गई है.

जानकारी देते एसएसपी सुरेंद्र झा

शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

नवरात्र के शुभ दिन के मौके पर कोरोना को मात देकर लौटे रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने भी फिर से कार्यभार संभाल लिया है. रांची एसएसपी ने सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान असामाजिक तत्व खलल ना डालें, इससे निपटने के लिए पुलिस की तैयारी पूरी है और शहर भर में मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की तैनाती की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री के परिवार से की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना


एसएसपी ने की अपील
एसएसपी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्र मनाने की अपील की. एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि जरा सी चूक हुई और खतरा बढ़ सकता है. इसीलिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं, ताकि लोग अमन चैन से त्योहार मना सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.