ETV Bharat / city

ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:09 AM IST

Updated : May 14, 2022, 7:19 PM IST

झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि किसी बूथ से अब तक अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

State Election Commission
राज्य निर्वाचन आयोग

रांचीः झारखंड में चल रहे पहले चरण के पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पहले चरण में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में 52 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Panchayat Election 2022: लोहरदगा में लोकतंत्र का उत्साह, शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

आयोग के सचिव ने कहा कि निर्धारित समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी जगहों पर भयमुक्त होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम से सभी जिला पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से पल पल की जानकारी ली जा रही है.

देखें वीडियो

जिलों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोग पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. ईटीवी भारत भी आप सभी लोगों से अपील करता है कि झारखंड की गांव की सरकार बनाने के लिए आप सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें, ताकि आपको विकास देने वाली आपके पंचायत और गांव की सरकार मजबूती से झारखंड का निर्माण करें.

Last Updated :May 14, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.