रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. 4 चरणों में हो रहे इस चुनाव में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. दो चरण की वोटिंग बाकी है. पहले चरण के नतीजे भी आ चुके हैं. कहीं जीत की खुशी है तो कहीं हार को लेकर निराशा. इसी क्रम में आज दूसरे चरण की मतगणना है. दूसरे चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. जिसमें 16 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. दूसरे चरण की मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
दूसरे चरण में 16 जिलों में 50 प्रखंडों के 7हजार 29 सीटों के लिए वोटिंग हुई. दूसरे चरण में भी 68 फीसदी से ज्यादा मत पड़े. दूसरे चरण में 3 हजार 624 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व थी. दूसरे चरण की काउंटिंग के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अनुमंडलीय मुख्यालय में होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में हुए मतगणना के अनुभव को देखते हुए इस बार कॉउटिंग हॉल में टेबल की संख्या बढ़ा दी गयी है, जिससे मतगणना कार्य तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में राज्य के 16 जिला स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग स्थल बनाया गया है. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो से ढाई घंटे के बाद ही शुरुआती रुझान आ सकेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.
काउंटिंग स्थल पर थ्री लेयर सिक्यूरिटीः मतगणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. काउंटिंग स्थल के अंदर और बाहर थ्री लेयर सिक्यूरिटी का प्रबंध किया गया है, जहां सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. सबसे पहले स्ट्रांग रुम में रखे बैलेट बॉक्स को कॉउटिंग हॉल में लाया जाएगा. काउंटिंग हॉल प्रखंडवार बनाया गया है जहां एक टेबल पर एक मतदान केंद्र का बक्सा खोला जाएगा. बैलेट बॉक्स में डाले गए मतपत्रों को मिलाकर उसका वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग अलग बंडल बनाकर रखा जाएगा.
चारों पद के लिए अलग अलग रंगों में बैलेट पेपर हैं, जिसे छांटने के बाद बंडल बनाया जाएगा. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के मतपत्रों का काउंटिंग किया जाएगा उसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अंत में जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की कॉउटिंग की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि काउंटिंग को लेकर अगर कोई आपत्ति आती है तो फिर से काउंटिंग कराया जा सकता है. इसके लिए संबंधित आरओ या ऑबजर्वर के समझ लिखित शिकायत करनी होगी. अगर कारण सही होगा तो पुर्नमतगणना का आदेश दिया जा सकता है.
19 मई को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुए थे, जिसमें 68.15% मतदान हुए थे. रांची के पांच प्रखंडों बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके प्रखंड में भी मतदान हुए थे जिसके लिए मतगणना केंद्र पंडरा बाजार समिति में बनाया गया है.