ETV Bharat / city

रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी

author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:14 PM IST

राज्य सरकार में खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने रविवार को मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है.

सरयू राय

रांची: प्रदेश की सरकार में खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने रविवार को मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है.

Saryu Rai, सरयू राय
सरयू राय का इस्तीफा पत्र

राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में राय ने अपना इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर करने का आग्रह किया है. बता दें कि सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं, मौजूदा सरकार में मंत्री बने.

ये भी पढ़ें- AJSU सुप्रीमो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सिल्ली में भी उतारे प्रत्याशी

अभी तक नहीं मिला बीजेपी का टिकट
दरअसल, बीजेपी ने उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया. जिसके बाद राय ने निर्दलीय रूप से जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. रघुवर दास मंत्रिमंडल के मंत्री के रूप में राय ने सरकार के कई निर्णयों को लेकर सवाल भी खड़े हैं.

Intro:रांची। प्रदेश की सरकार में खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने रविवार को मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में राय ने अपना इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर करने का आग्रह किया है।Body:राय जमशेदपुर पश्चिमी से बीजेपी के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं। मौजूदा सरकार में मंत्री बने। दरअसल बीजेपी ने उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। जिसके बाद राय ने निर्दलीय रूप से जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। रघुवर दास मंत्रिमंडल के मंत्री के रूप में राय ने सरकार के कई निर्णयों को लेकर सवाल भी खड़े हैंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.