ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्टः रिम्स ओपीडी अगले आदेश तक बंद, सिर्फ इमरजेंसी में होगा मरीजों का इलाज

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:07 AM IST

रांची रिम्स में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. रिम्स अधीक्षक ने यह आदेश जारी किया है. सिर्फ इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुदृढ़ की जाएगी.

RIMS OPD closed on order of Superintendent in Ranchi
रांची रिम्स

रांची: कोरोना के संक्रमण की तादाद को बढ़ता देख रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि सोमवार से ओपीडी सेवा बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों का इलाज हो पाएगा. रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने पत्र के माध्यम से यह आदेश जारी किया है कि ओपीडी में मरीजों को देखने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है जिस वजह से संक्रमण के बढ़ने के आसार अधिक होते हैं.

ये भी पढ़ें-डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सरकारी व्यवस्था की खोली पोल, दर्द किया बयां

सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है और उसके स्थान पर मात्र इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुदृढ़ की जाएगी. वहीं, जो चिकित्सक ओपीडी कार्य में लगे हुए थे वैसे चिकित्सकों और कर्मियों को फिलहाल कोविड के उपचार में नियुक्त किया जाएगा ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके.

रिम्स प्रबंधन की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि मरीजों को चिकित्सा परामर्श लेने के लिए ओपीडी सेवा का संचालन बेहतर ढंग से किया जाएगा ताकि बिना अस्पताल आए ही मरीज चिकित्सा परामर्श ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.