ETV Bharat / city

24 सालों से HEC के रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिला है बकाया एरियर, सरकार से लगा रहे गुहार

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 1:01 PM IST

एचईसी के रिटायर्ड कर्मचारियों को 24 सालों से बकाया एरियर नहीं मिला है. यहां के कर्मचारी एरियर के पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रबंधन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक रिटायर्ड कर्मचारियों को बकाया पैसा प्रबंधन की तरफ से नहीं दिया गया है.

retired-hec-employees-not-received-arrear-balance-since 24 years in-ranchi
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड की आन बान शान कहा जाने वाला एचईसी के रिटायर्ड कर्मचारी आज अपने ही हक के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. एचईसी में अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त कर्मचारी पिछले 24 सालों के एरियर के पैसे की मांग को लेकर लगातार प्रबंधन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक रिटायर्ड कर्मचारियों को बकाया पैसा प्रबंधन की तरफ से नहीं दिया गया है. अपने हक की मांग को लेकर एचईसी मुख्यालय के सामने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए.

देखें स्पेशल खबर

24 सालों से नहीं हुआ एरियर का भुगतान

एचईसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रबंधन और सरकार से एरियर भुगतान की लड़ाई का नेतृत्व कर रहे स्थानीय नेता कैलाश यादव ने बताया कि साल 1997 से 2009 तक सभी कर्मचारियों के एरियर का भुगतान अभी तक बाकी है, लेकिन प्रबंधन इस को लेकर बेसुध पड़ा है. जबकि केंद्र सरकार इस मद में एचइसी को 750 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. इसके बावजूद भी एचइसी बुजुर्ग कर्मचारियों के बकाए पैसे देने में असंवेदनशीलता दिखा रहा है. एचईसी प्रबंधन ने सभी पैसे की बंदरबांट कर दी है.

बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिल रहा स्वास्थ लाभ

एचईसी मजदूर यूनियन के नेता भुवन सिंह ने कहा कि सिर्फ एरियर ही नहीं बल्कि हम सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ की भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रबंधन ने स्वास्थ्य लाभ देने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही याचिका समिति के निर्देश पर एरियर भुगतान की बात कही गई है. सेवानिवृत्त कर्मचारी सरयू प्रसाद अपना दर्द सुनाते हुए कहते हैं कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. उन्हें छोटी-छोटी जांच के लिए भी निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, इसलिए बुढ़ापे में स्वास्थ्य लाभ और एरियर का भुगतान हम सभी के लिए बहुत जरूरी है.


बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारी लगा रहे गुहार

सेवानिवृत्त कर्मचारी केडी सिंह का कहना है कि पिछले 24 सालों से एरियर का भुगतान नहीं होना सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है. बुजुर्ग रिटायर कर्मचारी सरकार और प्रबंधन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द बकाया भुगतान किया जाए.

ये भी पढ़े- रोड टैक्स में छूट के बावजूद बस मालिकों में नहीं दिख रही जागरूकता, अब तक 6 ने ही दिए आवेदन


सेवानिवृत्त कर्मचारियों में आक्रोश

लगभग 7,500 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एरियर का भुगतान एचईसी प्रबंधन ने नहीं किया. अपनी बकाया पैसे की मांग को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने स्थानीय सांसद की मदद से इस मुद्दे को संसद भवन तक पहुंचाया है. जिसके बाद संसद भवन के बनाई गई कमेटी याचिका समिति ने भी इस मुद्दे पर भारी उद्योग मंत्रालय को दिशा निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द रिटायर्ड कर्मियों का बकाया पैसा भुगतान किया जाए. इसके बावजूद भी प्रबंधन ने अभी तक रिटायर कर्मचारियों का पैसा भुगतान नहीं किया है. जिसको लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों में आक्रोश है. उद्योग मंत्रालय को यह चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द उनका भुगतान नहीं होता है तो मार्च महीने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विरोध फिर से शुरू होगा. इसकी आवाज दिल्ली तक जाएगी.

Last Updated : Feb 5, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.