ETV Bharat / city

झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 6:11 PM IST

बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. यह गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे से प्रभावी होगा. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की है.

reaction-on-complete-lockdown-in-jharkhand
झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन

रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को सीएम आवास में बैठक कर बड़ा फैसला लिया है. 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन रहेगा. सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को लेकर कुछ रियायतें भी दी गयी हैं.

reaction-on-complete-lockdown-in-jharkhand
सीएम हेमंत सोरेन ने किया लॉकडाउन का ऐलान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है. झारखंड एक गरीब राज्य है और हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय. उक्त को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि दिनांक 22 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 06ः00 बजे तक झारखंड में लॉकडाउन रहेगा. जिससे कोविड 19 की चेन को तोड़कर उस पर नियंत्रण किया जा सके.

इससे पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर ने झारखंड में लॉकडाउन लगाने की मांग मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से की थी. उन्‍होंने एहतियात के तौर पर राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में लॉकडाउन लागू करने का सुझाव दिया था.

लॉकडाउन पर बीजेपी राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि झारखंड बीजेपी पहले ही अल्पकालीन लॉकडाउन का सुझाव हेमंत सरकार को दे चुकी थी. अब झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लोगों से अपील है कि वो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

reaction-on-complete-lockdown-in-jharkhand
महेश पोद्दार का ट्वीट

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लॉकडाउन पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सीएम हेमंत सोरेन के लॉकडाउन लगाने के फैसले का स्वागत करता हूं. सूबे की जनता भी कोरोना संक्रमण को लेकर जागरुक है. लोगों से अपील है कि वो बेवजह बाहर नहीं निकलें.

reaction-on-complete-lockdown-in-jharkhand
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भा लॉकडाउन की सराहना की है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ये एक बेहतर कदम है. इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार से उम्मीद जताई है कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रहेंगी.

reaction-on-complete-lockdown-in-jharkhand
दीपक प्रकाश का ट्वीट
Last Updated : Apr 20, 2021, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.