ETV Bharat / city

पत्नी ने रची थी राशन डीलर की हत्या की साजिश! जल्द होगा मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:05 AM IST

रांची के राशन डीलर कार्तिक केशरी हत्याकांड का खुलासा जल्द होगा. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है.

मृतक और उसकी पत्नी (फाइल फोटो)

रांची: राजधानी के पिठोरिया निवासी राशन डीलर कार्तिक केशरी हत्याकांड में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों में खूंटी के लोधमा निवासी उज्जवल केशरी के अलावा दो अन्य युवक शामिल हैं. हालांकि मामले का मुख्य आरोपित अंकित केशरी अब भी फरार चल रहा है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ग्रामीण एसपी करेंगे मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कार्तिक की पत्नी प्रीति केशरी है. प्रीति का उसके मायके लोधमा इलाके में रहने वाले युवक अंकित केशरी के साथ प्रेम-प्रसंग था. यह संबंध शादी के पहले से था, जबकि शादी के करीब 13 साल बीत चुके थे, उनकी दो बेटी भी है. रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें- रांची: कार का शीशा तोड़ चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, 200 लैपटॉप सहित लाखों के गहने बरामद

अस्पताल ले जाते समय हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में कार्तिक ने अंकित के साथ एक प्लेट में खाना खाते देख लिया था. उस समय फटकार लगाई थी, इसके बाद से प्रेमी और पत्नी ने हत्या की साजिश रच डाली थी. इस बीच पूरी प्लानिंग के साथ बीते 28 सितंबर की रात शॉपिंग से लौटने के दौरान बाढ़ू चौक से कुछ दूर पहले कार रोककर कार्तिक पर हमला किया गया. उनके सिर पर रॉड से मारा गया, इससे कार्तिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना के बाद पत्नी ने पहले भांजा को फोन कर बुलाया था, फिर अन्य परिजनों को सूचना दी थी. हालांकि अस्पताल ले जाने के क्रम में ही कार्तिक की मौत हो गई थी. घटना के दूसरे दिन पिठोरिया चौक जाम कर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.

पत्नी ने ही रोकी थी कार
बताया जा रहा है कि घटना के दिन कार्तिक केशरी की पत्नी ने ही कार रुकवाई थी. रोकने के बाद चार से पांच अपराधियों ने मिलकर कार्तिक को रॉड से मार डाला था. सड़क किनारे ही कार्तिक के सिर की खोपड़ी खुल गई थी. कई हिस्सा बाहर आ गया था, घटना के बाद मौके पर पिठोरिया थानेदार विनोद राम, कांके थानेदार विनय कुमार सिंह सहित अन्य पहुंचे थे.

जांच भरमाने की हुई थी कोशिश
घटना के बाद पत्नी ने जांच भरमाने की कोशिश भी की थी, पत्नी ने कहा था कि चार से पांच अपराधियों ने मिलकर लाठी डंडे और रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद दो बाइक से पिठोरिया चौक की ओर भाग निकले थे. पुलिस ने उस रूट का सीसीटीवी खंगाला. कई पहलुओं पर जांच की. लेकिन घटनास्थल देखकर ही पुलिस को शक हो गया था कि इसमें पत्नी की मिलीभगत हो सकती है. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पत्नी ही कार ड्राइव कर रही थी. जबकि पत्नी ने बयान दिया था कि कार्तिक लघुशंका के लिए घटनास्थल पर रुके थे.

Intro:रांची के पिठोरिया निवासी राशन डीलर कार्तिक केशरी हत्याकांड में तीन को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों में खूंटी के लोधमा निवासी उज्जवल केशरी के अलावा दो अन्य युवक शामिल हैं। हालांकि मामले का मुख्य आरोपित अंकित केशरी अब भी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कार्तिक की पत्नी प्रीति केशरी है। प्रीति का उसके मायके लोधमा इलाके में रहने वाले युवक अंकित केशरी के साथ प्रेम-प्रसंग था। यह संबंध शादी के पहले से थी। जबकि शादी के करीब 13 साल बीत चुके थे, उनकी दो बेटी भी है। रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा करेंगे।

         
जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में कार्तिक ने अंकित के साथ एक प्लेट में खाना खाते देख लिया था। उस समय फटकार लगाई थी। इसके बाद से प्रेमी और पत्नी ने हत्या की साजिश रच डाली थी। इसबीच पूरी प्लानिंग के साथ बीते 28 सितंबर की रात शॉपिंग से लौटने के दौरान बाढ़ू चौक से कुछ दूर पहले कार रोककर कार्तिक पर हमला किया गया। उनके सिर पर रॉड से मारा गया। इससे कार्तिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद पत्नी ने पहले भांजा को फोन कर बुलाया था, फिर अन्य परिजनों को सूचना दी थी। हालांकि अस्पताल ले जाने के क्रम में ही कार्तिक की मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन पिठोरिया चौक जाम कर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।

पत्नी ने ही रोकी थी कार

बताया जा रहा है कि घटना के दिन कार्तिक केशरी की पत्नी ने ही कार रुकवाई थी। रोकने के बाद चार से पांच अपराधियों ने मिलकर कार्तिक को रॉड से मार डाला था। सड़क किनारे ही कार्तिक के सिर की खोपड़ी खुल गई थी। कई हिस्सा बाहर आ गया था। घटना के बाद मौके पर पिठोरिया थानेदार विनोद राम, कांके थानेदार विनय कुमार सिंह सहित अन्य पहुंचे थे।


जांच भरमाने की हुई थी कोशिश

घटना के बाद पत्नी ने जांच भरमाने की कोशिश भी की थी। पत्नी ने कहा था कि चार से पांच अपराधियों ने मिलकर लाठी डंडे व रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद दो बाइक से पिठोरिया चौक की ओर भाग निकले थे। पुलिस ने उस रूट का सीसीटीवी खंगाला। कई पहलुओं पर जांच की। लेकिन घटनास्थल देखकर ही पुलिस को शक हो गया था कि इसमें पत्नी की मिलीभगत हो सकती है। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पत्नी ही कार ड्राइव कर रही थी। जबकि पत्नी ने बयान दिया था कि कार्तिक लघुशंका के लिए घटनास्थल पर रुके थे।

फाइल फोटो - मृतक और उसकी पत्नी
Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.