ETV Bharat / city

मालम्बिका सिन्हा हत्याकांड का खुलासा, रांची पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट का राज खुलने के डर से की थी हत्या

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:14 AM IST

ranchi police
ranchi police

रांची पुलिस ने मालम्बिका सिन्हा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लूट का राज खुलने के डर से मालम्बिका की हत्या की गई थी.

रांचीः राजधानी के अशोक नगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालम्बिका सिन्हा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत डीजीएम की पत्नी मालम्बिका सिन्हा की हत्या लूटपाट के विरोध के कारण की गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. बुधवार को रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हत्याकांड का खुलासाः तीन आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में ली थी छोटकू की जान


क्या है पूरा मामलाः बीते शुक्रवार को रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के 398 बी में इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब रिटायर्ड डीजीएम विजय सिन्हा घर के कुछ काम को लेकर बाहर गए हुए थे. उसी दौरान दो अपराधी घर में पहुंचे थे और मालम्बिका सिन्हा को अकेले पाकर उनसे लूटपाट करने लगे. जब मालम्बिका सिन्हा ने लूट का विरोध किया तब उन्होंने उनपर चाकू से हमला कर मार डाला. इस दौरान दोनों अपराधी उनके मोबाइल, एक सोने की चूड़ी और गले मे पहना हुआ रोल गोल्ड का हार लेकर फरार हो गए थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

घर में पहले कर चुके थे कामः गिरफ्तार दोनों अपराधी मालम्बिका सिन्हा घर में पहले भी मजदूरी का काम कर चुके थे. मालम्बिका सिन्हा उन्हें भली-भांति पहचानती थी. इसी वजह से उन्होंने दोनों को अपने घर के अंदर आने दिया और पानी भी पिलाया लेकिन उस दिन दोनों अपराधी लूट के इरादे से घर पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद जब अपराधी भाग रहे थे तब दोनों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक तीसरे शख्स की भी गिरफ्तारी हुई है. जिसने दोनों अपराधियों को फरार होने में मदद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.