ETV Bharat / city

रांची पुलिस ने 666 किलो डोडा किया बरामद, तस्कर भागने में रहे सफल

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:06 PM IST

रांची के नामकुम थाने (Namkum Police Station) की पुलिस ने डोडा से भरा ट्रक जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Ranchi police
रांची पुलिस ने 666 किलो डोडा किया बरामद

रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के रायसा मोड के पास रांची पुलिस ने 666 किलो डोडा बरामद किया है. हालांकि, एक भी तस्कर गिरफ्तार नहीं किया गया. तस्कर jh 01x 1960 नंबर के टाटा 407 से 38 बोरे में डोडा रखा था और डोडा को खपाने ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को आते देख तस्कर भाग निकला. लेकिन पुलिस ने टाटा 407 ट्रक के साथ साथ डोडा जब्त किया है.

यह भी पढ़ेंःतेल टैंकर से डोडा की तस्करी, एक करोड़ रुपये का 54 क्विंटल डोडा जब्त

मिली जानकारी के अनुसार एक ढाबे के पास टाटा 407 ट्रक खड़ा था. नामकुम थाने की पुलिस गाड़ी की जांच कर रही थी. इसी दौरान ट्रक पर सवार तीन लोग भागते हुए दिखे तो ट्रक की तलाशी की गई. इसके बाद डोडा से भरा बोरा बरामद हुआ.

नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त किया गया ट्रक राजा मोड़ के पास खड़ा था. उन्होंने कहा कि जब्त गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रक छोड़ कर भागने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.