ETV Bharat / city

रांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 2:34 PM IST

रांची डबल मर्डर केस (Ranchi double murder) को रांची पुलिस (Ranchi Police) एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं सुलझा पाई है. पूजा कच्छप और विवेक तिग्गा को बेरहमी के साथ आखिर किसने मारा यह सवाल अब भी बना हुआ है.

Ranchi double murder case
Ranchi double murder case

रांची: तुपुदाना में हुए डबल मर्डर केस (Ranchi double murder) के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. यहां तक कि पुलिस घटना को अंजाम देने वालों का भी पता नहीं लगा पायी है. रांची पुलिस (Ranchi Police) अब इस मामले में मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) निकाल रही है. मोबाइल लोकेशन से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस प्रेम टोप्पो को जेल भेजा गया है, वह घटना के वक्त मृतक पूजा के साथ मौजूद था कि नहीं. प्रेम टोप्पो के साथ पूजा का पहले प्रेम प्रसंग था. पूजा और विवेक की हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में प्रेम टोप्पो को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पूजा और विवेक की हत्या की बात से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के एक पुराने में फरार आरोपी प्रेम को जेल भेज दिया. मामले में पुलिस का कहना है अनुसंधान जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कई बार किया गया है दोनो पर वार
कुंबा टोली निवासी पूजा और विवेक को हत्यारों ने धारदार हथियार से उन पर कई बार वार किया. जिसकी वजह से दोनों के चेहरे और शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट के निशान मिले. यहां तक कि हत्यारों ने विवेके का अंगुठा भी काट कर अपने साथ ले गए. पुलिस को आशंका है कि गुस्से में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Double murder: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, तुपुदाना से मिला युवक और युवती का शव

13 नवंबर को हुई थी दोनों की हत्या
तुपुदाना ओपी क्षेत्र (Tupudana OP) में रिंग रोड बेरमाद के शांति नगर मैदान के 13 नवंबर को पूजा कच्छप और विवेक तिग्गा का शव बरामद किया गया था. दोनो की टांगी से मारकर हत्या की गई थी. युवक की पहचान शांति नगर के विवेक तिग्गा के रूप में हुई है जबकि युवती की पहचान कुंबा टोली निवासी पूजा कच्छप उर्फ दुर्गी के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने प्रेम टोप्पो को गिरफ्तार किया था.

प्रेम के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
तुपुदाना ओपी में दिये बयान में मिनी देवी ने बताया कि पूजा और प्रेम पहले प्रेम प्रसंग में थे. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे. दोनों से तीन साल का बेटा भी है जो कि पूजा के साथ ही रहता था. बेटे के जन्म के बाद से दोनों में मनमुटाव हो गय.। प्रेम टोप्पो पूजा से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था. तंग आकर पूजा ने अलग होने का फैसला किया था. बातचीत तक बंद हो गई. इसके बाद पूजा अपने माता-पिता के घर में ही रहती थी. लेकिन वहां जब पूजी की विवेक से नजदीकी बढ़ी तो इसे देख प्रेम बौखला गया था और कई बार हत्या की धमकी दे चुका था. कई बार गांव के लोगों से बोलता था कि अगर पूजा मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं हो सकती है. जो बीच में आएगा उसको मार देंगे.

पुलिस कर रही प्रयास
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पूरे मामले में पूजा के लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हालांकि उसे पूर्व के एक मामले में पकड़ा गया है, अभी तक हत्या में उसकी संलिप्तता सामने नहीं आ पाई है. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Last Updated : Nov 21, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.