ETV Bharat / city

राजभवन का उद्यान बना सेल्फी प्वाइंट, 14वें दिन 1 लाख 5 हजार 498 लोगों ने किया दीदार

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 6:13 PM IST

Raj Bhavan's garden becomes selfie point in ranchi
सेल्फी लेते सैलानी

रांची के राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए खोला गया था, 16 फरवरी को वेंकैया नायडू के आगमण को लेकर 16 फरवरी को राजभवन आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा, इसके बदले 23 फरवरी को खोला जाएगा.

रांची: शहर के बीचो-बीच स्थित ऐतिहासिक और दार्शनिक राजभवन के उद्यान आम लोगों के लिए 2 फरवरी से 16 फरवरी तक के लिए खोला गया था, लेकिन 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आगमन राजधानी रांची में हो रहा है और उप राष्ट्रपति राजभवन में ही विश्राम करेंगे. इसे लेकर आम लोगों के लिए 16 फरवरी को राजभवन उद्यान बंद रखा गया है. जबकि 16 फरवरी की जगह 23 फरवरी को एक दिन के लिए यह उद्यान खुला रहेगा.

देखें पूरी खबर

14 वें दिन यानी कि 15 फरवरी को इस उद्यान में एक लाख 5 हजार 498 लोग पहुंचे. जहां लोग सेल्फी लेते ज्यादा दिखे. 24 वें दिन राजभवन उद्यान के अवलोकन करने के लिए झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों के लोगों की भी जबरदस्त भीड़ देखी गई. 15 फरवरी को एक लाख 5 हजार 498 लोग इस उद्यान का अवलोकन करने पहुंचे.

Raj Bhavan's garden
सेल्फी लेते सैलानी

ये भी पढ़ें- झारखंड में जूनियर सिविल जज का पद संभालेंगी रूबी, कहा- मेहनत लाई रंग

बता दें कि16 फरवरी को यह उद्यान बंद रहेगा.16 फरवरी की जगह 23 फरवरी को एक दिन के लिए उद्यान अवलोकन के लिए खोला जाएगा. उपराष्ट्रपति का आगमन रांची में है और 16 फरवरी को उपराष्ट्रपति राजभवन में विश्राम करेंगे. इसी के मद्देनजर 16 फरवरी को राजभवन उद्यान आमलोगों के लिए बंद रखा गया है.14 वें दिन राजभवन उद्यान में सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ी.

Raj Bhavan's garden
सेल्फी लेते सैलानी

राजभवन में अधिकतर सैलानी राजभवन की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करते दिखे, तो वहीं जगह-जगह पर सेल्फी लेते भी लोग दिखे. हैदराबाद से आए एक परिवार ने राजभवन के विभिन्न स्थानों पर जाकर सेल्फी लिया. इनकी मानें तो जन्नत से कम नहीं है यह राजभवन. 15 फरवरी को राजभवन उद्यान में सैलानियों की काफी भीड़ देखी गई.

Raj Bhavan's garden
सेल्फी लेते सैलानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.