ETV Bharat / city

राजभवन के सामने टाना भगतों का प्रदर्शन, कहा- आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी उन्हें नहीं मिला हक

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 10:26 AM IST

प्रदर्शन में शामिल टाना भगत

रांची में अपनी मांगों को लेकर टाना भगतों ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान टाना भगतों ने कहा कि आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी उन्हें उनका हक अब तक नहीं दिया गया है.

रांचीः राज्यभर के टाना भगतों ने अपनी कई मांगों को लेकर राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समीप एकजुट होकर राजभवन तक पैदल मार्च किया. टाना भगतों ने राज्यपाल को अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए राजभवन के सामने प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देवी दुर्गा को लेकर सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टाना भगतों का कहना है कि आजादी के वक्त इनके कई पीढ़ियों के जमीनों को अंग्रेजों ने नीलाम कर दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी टाना भगतों को जमीन वापस नहीं की गई है, जबकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई.

वर्तमान समय में भारत सरकार और राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी आज इनकी जमीन की समस्या बनी हुई है. अंग्रेजों द्वारा नीलाम की गई जमीन का मालिकाना हक टाना भगत खुद का मानते हैं. उनका कहना है कि बंजर जमीन को खेती योग्य बनाने, नीचे भूमि को समतल बनाने का काम उन्होंने किया. टाना भगतों ने उनके द्वारा जोती गई वन भूमि की बंदोबस्ती, अंग्रेजों द्वारा नीलाम की गई भूमि की वापसी और बिना लगान के मालगुजारी रसीद देने की मांग की है.

Intro:रांची
बाइट---टाना भगत


राजभर के टाना भगत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समीप एकजुट होकर राजभवन तक पैदल मार्च किया साथ ही राज्यपाल को अपनी मांगों से अवगत कराने के लिए राज भवन के समीप ही प्रदर्शन किया ताना भक्तों के मुताबिक आजादी के वक्त इनके पीढ़ी दर पीढ़ी भूमि को अंग्रेजों द्वारा नीलाम किया गया वही आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी ताना भगतो को भूमि वापस नहीं किया गया है। जबकि टाना भगत आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई है


Body:वर्तमान समय में भारत सरकार तथा राज्य सरकार के आश्वासन के उपरांत भी आज इनकी भूमि की समस्या बनी हुई है अंग्रेजों द्वारा नीलामी की गई भूमि का मालिकाना हक टाना भगत खुद को मानते हैं बंजर भूमि को खेती योग बनाने,नीचे भूमि को समतल बनाने का काम किया है टाना भगत द्वारा जोत की गई वन भूमि को बंदोबस्ती तथा अंग्रेजों द्वारा नीलामी की गई भूमि की वापसी बिना लगान के मालगुजारी रसीद देने की मांग की है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.